अडानी के मुद्दे पर भी किया किनारा
ये पहला मौका नहीं है जब समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से किनारा किया ह। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी अडानी मुद्दे पर भी कांग्रेस से साथ खड़ी नजर नहीं आई। बॉर्डर पर रोक दिया काफिला
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। राहुल-प्रियंका गांधी को रोकने के लिए थ्री लेयर का सहारा लिया गया है। पहली लेयर में पुलिस वाले खड़े हैं। दूसरी और तीसरी लेयर पर लोहे के बैरिकेड्स हैं।
दरअसल, प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। ऐसे में किसी भी बाहरी को संभल में एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं, डीएम राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर दिल्ली से सटे यूपी के चार जिलों गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बुलंदशहर में भी सीमाएं सील की गई हैं।