scriptJodhpur News: पुलिस ने रात्रिगश्त में तीन भैंस पकड़ी, मालिक ने पाड़ो से दूध पिलाकर गवाही दिलाई, तब भैंसें सौंपी | Buffalo tied in police station in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: पुलिस ने रात्रिगश्त में तीन भैंस पकड़ी, मालिक ने पाड़ो से दूध पिलाकर गवाही दिलाई, तब भैंसें सौंपी

Jodhpur News: भैंस को तीन दिन तक थाने में रखा गया। इसके बाद भैंस के बच्चे को भी थाने बुलाया गया। तब जाकर पूरा मामला साफ हुआ।

जोधपुरDec 04, 2024 / 09:44 pm

Suman Saurabh

Buffalo tied in police station in Jodhpur
play icon image

पुलिस थाने में मौजूद भैंस

जोधपुर। बनाड़ थाना पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान तीन भैंस को ले जाने रहे एक व्यक्ति से संदेह के आधार पर रोका और फिर तीनों भैंस थाने में बंधवा दी। पुलिस ने सोशल मीडिया में भैंस के वीडियो वायरल किए तो मालिक थाने पहुंचा। मालिकाना हक साबित करने के लिए वह तीन पाड़ो को थाने लाया, जहां उन्होंने भैंस का दूध पीकर गवाही दी तो पुलिस ने उसे सही मानकर तीनों भैंस उस व्यक्ति को सौंप दी।

पुलिस ने भैंस का वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर डाला

पुलिस के अनुसार गत 30 नवम्बर की देर रात गश्त के दौरान एक व्यक्ति तीन भैंस को पैदल-पैदल ले जाते नजर आया। पुलिस ने उसे रोका और भैंसों के बारे में सवाल जवाब किए, लेकिन वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। चोरी की भैंसें होने का संदेह होने पर पुलिस उस व्यक्ति और तीनाें भैंस को थाने ले आई। भैंस को थाने के बाहर बांध दिया गया। भैंस के साथ मिले व्यक्ति का नाम पता और मोबाइल नम्बर लेने के बाद आवश्यकता होने पर दुबारा थाने में पेश होने की हिदायत देकर छोड़ा गया। दूसरे दिन पुलिस ने भैंस का वीडियो बनाया और मालिक का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया।

मालिक ने पाड़ो से दूध पिलाकर गवाही दिलाई

उधर, उदयमंदिर निवासी मोहम्मद शरीफ ने वीडियो में अपनी भैंसें देखी तो वह थाने पहुंचा और मालिकाना हक जताया। पुलिस ने उससे मालिक होने का साक्ष्य मांगा। अब उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। तब वह गुजरावास में अपने तबेले बाड़े पहुंचा, जहां से वह तीनों भैंस के एक-एक बच्चे को लोडिंग टैक्सी में लेकर थाने पहुंचा। भैंस के पास पहुंचते ही तीनों बच्चे अपनी-अपनी मां के पास जाकर दूध पीने लग गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि यह तीनों बच्चे इन भैंस के ही हैं और मालिक भी शरीफ ही है। तस्दीक होने के बाद पुलिस ने तीनों भैंस उसे सुपुर्द कर दी। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। कोर्ट से भैंस छूटने में समय अधिक लगने पर मालिक ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: पुलिस ने रात्रिगश्त में तीन भैंस पकड़ी, मालिक ने पाड़ो से दूध पिलाकर गवाही दिलाई, तब भैंसें सौंपी

ट्रेंडिंग वीडियो