scriptAccident : गुजरात में तीन राजस्थानियों की मौत, टायर फटने से रांग साइड में गई कार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराई | Car collided with truck late night in Gujarat, three Rajasthanis died | Patrika News
जयपुर

Accident : गुजरात में तीन राजस्थानियों की मौत, टायर फटने से रांग साइड में गई कार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराई

गुजरात में सड़क हादसे में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई।

जयपुरDec 04, 2024 / 11:51 am

Manish Chaturvedi

gujrat accident
play icon image
जयपुर। देर रात गुजरात में सड़क हादसे में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नडियाद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ। देर रात एक ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार हाईवे पर अचानक कार का टायर फटने से कार डिवाइडर क्रॉस कर रॉन्ग साइड में आ गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। सभी कार सवार बुरी तरह घायल हो गए थे। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।
सड़क हादसा नडियाद के पास हुआ है। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत और 2 लोग घायल हैं। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि एक पुरुष और एक 14 साल की बच्ची घायल है। 41 साल के फुलाराम और 14 साल की लड़की को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार ये सभी लोग एक शादी समारोह से सूरत से लौट रहे थे। सभी मृतक गोलाना गांव जसवंतपुरा तहसील सिरोही जिला राजस्थान के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग टीम और नडियाद रोलर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद एक्सप्रेस हाईवे पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम लग रहा। सभी शवों को नडियाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम होगा। जिसके बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Accident : गुजरात में तीन राजस्थानियों की मौत, टायर फटने से रांग साइड में गई कार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराई

ट्रेंडिंग वीडियो