scriptअधिकारी पर भड़के विधायक रामबिलास मीना, कहा-मुकदमे वापस नहीं लिए तो तिलक निकालकर विदा कर देंगे | MLA Rambilas Meena got angry at the ranger and warned him | Patrika News
दौसा

अधिकारी पर भड़के विधायक रामबिलास मीना, कहा-मुकदमे वापस नहीं लिए तो तिलक निकालकर विदा कर देंगे

रामगढ़ पचवारा उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान बुधवार को लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने वन विभाग के रेंजर को जमकर लताड़ लगाते हुए विदा करने की चेतावनी दे दी।

दौसाDec 04, 2024 / 09:51 pm

Kamlesh Sharma

MLA Rambilas Meena
play icon image

MLA Rambilas Meena

लालसोट (दौसा)। रामगढ़ पचवारा उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान बुधवार को लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने वन विभाग के रेंजर को जमकर लताड़ लगाते हुए विदा करने की चेतावनी दे दी।

दरअसल जनसुनवाई के दौरान टोरड़ा गांव के ग्रामीणों ने आकर वन विभाग के अधिकारियों पर राजकार्य में बाधा समेत गंभीर धाराओं में दो अलग-अलग झूठे मुकदमे दर्ज कराने के आरोप लगाए। इस पर विधायक ने रेंजर राधेश्याम रैगर से पूछा यह कौन सा तरीका है कि किसी के खिलाफ बार-बार मुकदमा दर्ज कराओ।
देहलाल व टोरड़ा में इस तरह के दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, ऐसे काम नहीं चलेगा। ये गरीब लोग मुकदमों में फंस जाएंगे तो इनका क्या होगा। इस पर रेंजर ने कहा कि ये करते ही ऐसे काम हैं। यह जवाब सुनकर विधायक का पारा चढ़ गया और रेंजर से कहा कि नौकरी करनी है तो जनता के खिलाफ किए गए मुकदमों को वापस कराओ, वरना वे शुक्रवार को कार्यालय आकर साफा पहनाकर व तिलक निकालकर विदा कर देंगे। जिस कर्मचारी को आपत्ति है, वह यहां से चले जाए या तबादला करवा ले। दोनों मुकदमे विड्रो करने होंगे।
यह भी पढ़ें

कहीं MLA साहब के जूते खराब ना हो जाएं… कार्यकर्ता की पीठ पर बैठ गए राजस्थान के ये विधायक

इनका कहना है…

मुकदमे वीडियो सबूत के आधार पर दर्ज कराए गए है। अंधेरे में तीर नहीं चलाया है। जांच में पुलिस को झूठा प्रकरण लगेगा तो एफआर लगा दी जाएगी। पुलिस में मुकदमा दर्ज होने के बाद हमारा कोई रोल नहीं रहता है।
अचित उचोई, उप वन संरक्षक दौसा

Hindi News / Dausa / अधिकारी पर भड़के विधायक रामबिलास मीना, कहा-मुकदमे वापस नहीं लिए तो तिलक निकालकर विदा कर देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो