scriptदुनिया की सबसे लंबी कार, स्वीमिंग पूल सहित हैलीकॉप्टर उतरने के लिए भी जगह | World Longest Car Along With Helipad And Swimming Pool | Patrika News
हॉट ऑन वेब

दुनिया की सबसे लंबी कार, स्वीमिंग पूल सहित हैलीकॉप्टर उतरने के लिए भी जगह

अगर आप कारों के शौकीन हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। दरअसल लग्जरी कारों का शौक तो बहुत लोगों को होता है, लेकिन कुछ ऐसे शौकीन होते हैं अपनी कार को मोडिफाइ कराके और भी ज्यादा लग्जरी बना देते हैं। ऐसे ही एक दुनिया की लंबी कार है, जिसमें हैलीपेड से लेकर स्विमिंग पुलिस भी है।

May 02, 2022 / 03:45 pm

धीरज शर्मा

World Longest Car Along With Helipad And Swimming Pool

World Longest Car Along With Helipad And Swimming Pool

अगर आप भी कारों के शौकीन हैं तो आपने कभी न कभी सोचा जरूर होगा कि आखिरकार दुनिया का सबसे बड़ी या लंबी कार कौनसी हैं? ये कैसी दिखती होगी। इसमें कितने लोग बैठक सकते होंगे या फिर इसमें किस तरह की सुविधाएं या फीचर्स होंगे? अगर हां तो हम आपको बता देते हैं कि दुनिया का सबसे लंबी कार के बारे में। खास बात यह है कि इस कार में ना सिर्फ हैलिपेड बना हुआ है बल्कि इसमें स्विमिंगपूल भी है। इस कार को तैयार करने में एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 वर्ष लगे थे। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में और विस्तार से।
ये है दुनिया की सबसे लंबी कार
दुनिया की सबसे लंबी कार को अमरीकन ड्रीम के नाम से जाना जाता है। खास बात यह है कि ये काफी पुरानी है। बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस कार का नाम दर्ज किया गया है। नाम वर्ष 1986 में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – कार में हेलमेंट नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा इतने का चालान, जानिए वजह

world_longest_car.jpg
100 फीट लंबी है अमरीकन ड्रीम
दुनिया की सबसे लंबी कार यानी अमरीकन ड्रीम की लंबाई की बात करें तो ये 100 फीट थी। दूर से देखने में ये कार किसी टायरों वाली ट्रेन की तरह लगती थी।

लग्जरी के मामले में भी जबरदस्त
अमरीकन ड्रीम कार अपनी लंबाई के साथ-साथ लग्जरी फीचर्स की वजह से भी चर्चा में रही। इस कार में दी गई आधुनिक सुविधाएं इसे और भी आकर्षित बनाती हैं।
अमरीकन ड्रीम की खासियत
– कार के ऊपर एक पर्सनल हेलीपैड, मिनी गोल्फ कोर्स और स्वीमिंग पूल उपलब्ध था।
-इस कार में बाथटब, कई टीवी, फ्रिज, टेलीफोन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है।
– सिटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो 70 लोग एक साथ बैठ सकते
– इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुल 26 व्हील और इसे दोनों साइडों से चलाया जा सकता था।

इस कार को किसी वाहन निर्माता कम्पनी ने नहीं बनाया था बल्कि इसके डिजाइनर जे ओहरबर्ग थे। वहीं कार के दोनों ओर V8 इंजन लगे थे। जे ओहरबर्ग कारों के शौकीन थे, अपने इसी शौक के चलते उन्होंने इस कार को तैयार किया था।

12 वर्षों में तैयार हुई कार
इस कार को तैयार करने में जे ओहरबर्ग को करीब 12 वर्षों का वक्त लगा था। इस कार को मुख्य तौर पर फिल्मों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, लेकिन कार को किराए पर भी दिया जाता था। इस कार को 50 से 200 अमरीकी डॉलर प्रति घंटा होता था, जो भारतीय रुपयों के मुताबिक 15000 रुपए तक था।

यह भी पढ़ें – 29 की उम्र में ये लड़की कमाती है 3 करोड़ रुपए सालाना, काम की लिस्ट जानकर रह जाएंगे दंग

Hindi News / Hot On Web / दुनिया की सबसे लंबी कार, स्वीमिंग पूल सहित हैलीकॉप्टर उतरने के लिए भी जगह

ट्रेंडिंग वीडियो