यह भी पढ़े :— अनोखी जगह: जहां कूदने पर हिलती है धरती और उल्टा बहता है पानी
सीटी स्कैन में हुआ खुलासा
यह वाकया चीनी महिला के साथ हुआ है। जेंगझाऊ की 29 वर्षीय महिला की एक कार दुर्घटना हो गई है। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन कराने के लिए कहा। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके सिर को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा। जब महिला ने सीटी स्कैन कराया तो उसे पता चला कि उसके दिमाग में दो लंबी धातु की सुइयां हैं।
यह भी पढ़े :— कोरोना से ठीक होने पर मरीजों के झड़ रहे बाल, जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह
सुइयों का कार दुर्घटना से कोई संबंध नहीं
महिला की सीटी स्कैन रिपोर्ट देखकर एक बात से तो डॉक्टरों को खुश थे कि उसके सिर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखे। लेकिन सीटी स्कैन में ही डॉक्टरों ने बहुत ही अजीबोगरीब चीज देखी। ध्यान से देखने पर पता चला कि ये दो सुइयां। इनकी लंबाई में करीब 5 सेमी और व्यास में 4.9 मिमी की थीं। यह महिला के मस्तिष्क में गहरे तक धंसी हुई थी। इन सुइयों का कार दुर्घटना से कोई संबंध नहीं था।
बचपन में घुसाई गई थी सुइयां
डॉक्टरों का मानना है कि इन सुइयों को जानबूझकर इस महिला के दिमाग में तब घुसाया गया होगा, जब वह बहुत छोटी थी। उन्होंने यह अनुमान इसलिए लगाया है क्योंकि वे मानते हैं कि एक विकसित हो चुकी खोपड़ी में इतनी मोटी सुइयों को घुसाना ना मुमकिन है। खास बात यह है कि ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है।