गले लगते है और कुत्ते की तरह चाटते है
आपको यह अनोखा नजारा यूरोप के क्रिमीआ पेनिनसुला पर बने टाइगन सफारी पार्क में देखने को मिलेगा। 30 हेक्टेयर में बने इस सफारी पार्क में कई शेरों को ब्रीड करवाया जाता है। इस पार्क के सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है। वीडियो में एक शेर पार्क में आए टूरिस्ट्स को पालतू कुत्ते के तरह चाटते हुए देख सकते है। वह सभी टूस्ट्सि के पास जाकर उनके गले लगकर उनके साथ मस्ती करता है।
पाताल लोक! जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे इस गांव में लोग जी रहे हैं ऐसी जिंदगी
शेरों को दी जाती है खास ट्रेनिंग
टाइगन सफारी पार्क में रहने वाले सभी शेरों को खास ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे वे इंसानों के लिए खतरा नहीं बन सकते। इन शेरों को सिखाया जाता है कि वे किस प्रकार से इंसानों को गले लगाना और उनके साथ घुल मिलना है। सभी शेर यहां आने वाले टूरिस्ट के साथ ऐसे घुल मिल जाते है जैसे वो इनको पहले जानते है और दोस्त की तरह ट्रीट करते है।
माँ ने बेटी का नाम रखा दुनियां का सबसे अजीबोगरीब, 99 प्रतिशत लोग नहीं बोल पाते सही नाम
गोद में बैठ करते हैं जमकर मस्ती
एक वीडियो में कुछ लोग पार्क में घुमने आते है। इन टूरिस्ट्स को देखकर उनका स्वागत करने के लिए शेर चलकर गाड़ी के पास आता है। इसके बाद गाड़ी में चढ़कर सभी लोगों के पास जाकर गले लगता है। पालतू कुत्ते की तरह उनकी गोद में बैठकर मस्ती करता है और चाटने लगता है। इस अनोखे नजारों को लोग अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेते है। कोई भी टूरिस्ट्स इन शेरों से डरा हुआ नजर नहीं आया।