scriptकार में हेलमेंट नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा इतने का चालान, जानिए वजह | Traffic Police Rs 500 Challan For Not Wearing Helmet In The Car Know The Reason | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कार में हेलमेंट नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा इतने का चालान, जानिए वजह

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर आए दिन सड़कों पर हम कई दुर्घटनाएं देखते हैं। लापरवाही हो या फिर नासमझी कई बार एक की गलती का खामिया दूसरे को भुगतना पड़ता है। लेकिन कई बार ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी ट्रैफिक रूल्स के नाम भी अजीब निर्णय सामने आते हैं। कुछ ऐसा ही चालान एक कार चालाक का बना है वो भी हेलमेट ना पहनने की वजह से।

Apr 29, 2022 / 04:12 pm

धीरज शर्मा

Traffic Police Rs 500 Challan For Not Wearing Helmet In The Car Know The Reason

Traffic Police Rs 500 Challan For Not Wearing Helmet In The Car Know The Reason

सड़कों पर वाहन चलाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है। कई बार जरा सी लापरवाही की वजह से अच्छा खासा जुर्माना चालान के तौर पर भरना पड़ता है। अब नए ट्रैफिक नियम और भी सख्त हो गए हैं। लेकिन कई बार ट्रैफिक नियमों की आड़ में पुलिसकर्मी भी कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल में एक कार चालाक के साथ हुआ है। दरअसल इस कार चालक के पास एक चालान आया है। इसमें उस चालक पर कार में हेलमेट ना पहनने की वजह से जुर्माना लगाया है। चौंक गए ना आप, भला कार में हेलमेट का का क्या काम। कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया वाहन चालक की भी थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
एक कार मालिक को कथित तौर पर ठीक से हेलमेट नहीं पहनने के लिए केरल ट्रैफिक पुलिस से 500 रुपए का चालान मिला है। यह चौंकाने वाली घटना केरल यातायात पुलिस की ओर से भेजा गया है।

कार मालिक का नाम है अजीत ए है, जिसको केरल पुलिस ने ठीक से हेलमेट ना पहनने की वजह से चालान भेजा है। अब त्रुटि को ठीक करने के लिए अजीत को अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

यह भी पढ़ें – इस शख्स की हैं 9 पत्नियां, प्यार करने के लिए बनाया खास ‘टाइम टेबल’, फिर कुछ ऐसा जानकर आप भी चौंक जाएंगे

अजित को जो चालान मिला है वो 7 दिसंबर, 2021 को जारी किए गए चालान का है। इसमें दो लोगों को बाइक चलाते हुए बताया गया है, जिसके पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। यही नहीं इसके साथ ही चालान में यह भी बताया गया है कि वाहन वर्ग ‘मोटर कार’ है और पंजीकरण संख्या अजित की कार का है।
क्या बोली पुलिस?
इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही तो सामने आई है साथ ही सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पुलिस की मानें तो इस मामले में मोटरबाइक के रजिस्ट्रेशन में कुछ गड़बड़ी हुई है, जैसा कि चालान के साथ अटैच इमेज में दिखाई दे रहा है।

कथित तौर पर मोटरबाइक के आखिरी दो अंकों को छोड़कर बाकी सभी मिलता-जुलता है। आखिरी दो डिजिट 77 के बजाय 11 है। पुलिस ने कहा कि जब रजिस्ट्रेशन नंबर सिस्टम में दर्ज किया जा रहा था तब लिपिक या टंकण (टाइपिंग) त्रुटि का परिणाम हो सकता है। वहीं अजित ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए मोटर वाहन विभाग को शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें – इन राशन कार्ड धारकों पर सरकार लगा सकती है जुर्माना! जल्द करें कार्ड सरेंडर

Hindi News / Hot On Web / कार में हेलमेंट नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा इतने का चालान, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो