कार मालिक का नाम है अजीत ए है, जिसको केरल पुलिस ने ठीक से हेलमेट ना पहनने की वजह से चालान भेजा है। अब त्रुटि को ठीक करने के लिए अजीत को अधिकारियों से संपर्क करना होगा।
यह भी पढ़ें – इस शख्स की हैं 9 पत्नियां, प्यार करने के लिए बनाया खास ‘टाइम टेबल’, फिर कुछ ऐसा जानकर आप भी चौंक जाएंगे अजित को जो चालान मिला है वो 7 दिसंबर, 2021 को जारी किए गए चालान का है। इसमें दो लोगों को बाइक चलाते हुए बताया गया है, जिसके पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। यही नहीं इसके साथ ही चालान में यह भी बताया गया है कि वाहन वर्ग ‘मोटर कार’ है और पंजीकरण संख्या अजित की कार का है।
इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही तो सामने आई है साथ ही सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पुलिस की मानें तो इस मामले में मोटरबाइक के रजिस्ट्रेशन में कुछ गड़बड़ी हुई है, जैसा कि चालान के साथ अटैच इमेज में दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें – इन राशन कार्ड धारकों पर सरकार लगा सकती है जुर्माना! जल्द करें कार्ड सरेंडर