आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वलेरी मॉस्को के Domodedovo एयरपोर्ट के को-ओनर भी हैं। इजराइल के मेडिटेरियन सी के पास बना यह सोने के महल की कीमत और लुक की वजह से दुनियाभर में छाया हुआ है। महल की तरह दिखने वाले आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा गया है। इस महल को बारोक और रोकोको वास्तुकला से इंस्पायर होकर बनाया गया है।
यह भी पढ़े :— पत्नी को महंगा पड़ा झगड़ा करना, घर से 450KM पैदल चला पति, पुलिस ने लगाया जुर्माना
सोने की नक्काशी बेहद आकर्षक
एक रिपोर्ट के अनुसार, वलेरी कोगन को 2014 में रूस के 41 वें सबसे अमीर आदमी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। उस समय उनकी कुल कमाई 2 बिलियन यूरो आंकी गई थी। अब इस प्रॉपर्टी को 19 अरब कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। इसके हॉल में मार्बल फ्लोरिंग के साथ एक बड़ा सा झूमर भी लगाया गया है। हॉल में सोने की नक्काशी भी बेहद आकर्षक है।
यह भी पढ़े :— शिव के इस अनोखे मंदिर का रहस्य, पत्थरों से भी आती हैं डमरू की आवाज
कांच की छत का बना पूल
घर के किचन में चारो तरफ सोने की की नक्काशी की गई है। घर के अंदर ही एक बड़ा पूल बना है। जिसकी छत कांच की है। इस घर में स्पा एरिया भी हैं। इस घर में इतना बड़ा डाइनिंग एरिया दिया गया है जहां आप अपने परिवार के साथ खाना खा सकते हैं। इस घर में कुल 5 बड़े बाथरूम हैं और दो छोटे। इनमें भी सोने की नक्काशी की गई है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे खूब वायरल हो रही है।