दिमित्री स्टुहुक Social mediaपर अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चित रहा था
सोशल मीडिया पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे
•Oct 18, 2020 / 02:44 pm•
Pratibha Tripathi
Social media star
नई दिल्ली। सोशल मीडिया(Social media) आज के समय में लोगों को चर्चित होने वाला सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है सोशल मीडिया पर लोग डांस गाने के साथ अलग अलग तरह के वीडियो पोस्ट करके रातों रात एक बड़े स्टार बन जाते है उन्हीं में से एक ऐसा ही बड़ा स्टार के रूप में चर्चित रहे दिमित्री स्टुहुक जिसकी अभी हाल ही में कोरोना वायरस (coronavirus)की वजह से मौत हो गई है। दिमित्री स्टुहुक नाम का यह शख्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चित रहा था और इसी के चलते इसके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। दिमित्री स्टुहुक ने कुछ वक्त पहले कोरोना को फर्जी बीमारी बताया था।
Hindi News / Hot On Web / coronavirus को जिस स्टार ने बताया ‘आम बीमारी’, उसी वायरस ने लेली जान