खुदाई में मिला ब्लूटूथ वाला सिक्का, लोगों ने बताया दूसरे ग्रह की अमानत दरअसल ये तस्वीर कर्नाटक (karnataka) के तुमकुर में आयोजित एक कार्यक्रम की है। जिसमें पीएम मोदी अवॉर्ड पाने वाली एक महिला के पैरों में झुक गए। बताया जाता है कि महिला अवॉर्ड लेने के बाद पीएम के पैर छूने जा रही थीं तभी मोदी ने उन्हें रोकते हुए खुद उनके पैर छूने लगे। ये देख महिला थोड़ी भावुक हो गईं। महिला का नाम कंचन वर्मा है।
मालूम हो कि पीएम ने तुमकुर में किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त जारी की है। उन्होंने कृषि कर्मण अवॉर्ड भी दिए। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़वें किसान के खाते में पैसा जमा किया गया है। इसके बाद पीएम ने बेंगलुरु में डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में वैज्ञानिकों को संबोधित किया और 5 डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट लैब्स को लॉन्च किया।