तस्वीर में आपको रेगिस्तान का एक दृश्य नजर आ रहा होगा। इस रेगिस्तान में कुछ ऊंट चलते हुए भी दिख रहे होंगे। सूरज की सीधी रोशनी इस रेगिस्तान के पहाड़ों पर पड़ रही है और इसी तेज धूप में ऊंट भी टीलों से गुजर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दावा है 5 सेकेंड के अंदर इस तस्वीर में छिपे जानवर नहीं खोज पाएंगे आप, पैनी नजर वाले भी हुए फेल करना क्या है?
आप सोच रहे होंगे, इस पूरे दृश्य में पहेली क्या है, तो हम आपको बता देते हैं कि इस इस तस्वीर में एक बड़ी गलती या चूक हो गई है। इस चूक को ही आपको खोज निकालना है।
खास बात यह है कि इस गलती को खोजने के लिए आपके पास महज सात सेकेंड का वक्त है। सात सेकेंड में अगर आपक इस गलती को ढूंढ लेते हैं तो यकीन मानिए आप भी जीनियस लोगों की श्रेणी में आ जाएंगे।
इसके बाद भी आपको सवाल का जवाब नहीं मिला है तो घबराइए नहीं, क्योंकि हम आपको इसका जवाब बता देते हैं।
इस तस्वीर में जो गलती है वो है छाया कि, दो ऊंट चल तो रहे हैं उपर से सूरज की रोशनी पड़ रही है, बावजूद इसके रेगिस्तान के टीले पर इन दोनों ऊंटों की छाया या शेडो दिखाई नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: किचन में खास जगह पर रखा है एक सेंडविच, तेज दिमाग वाले ही 4 सेकेंड में दे सकते हैं जवाब