नई दिल्ली। अक्सर कई लोगों को सड़क पर पड़े सिक्के (coins on road) या रुपए दिख जाते हैं। इन्हें देख जहां कुछ लोग तुरंत अपनी जेब में रख लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग इसे उठाने से घबराते हैं। ज्यादा पैसों का मिलना यूं तो आपको मालामाल (become rich) बना ही सकता है। मगर क्या आपको पता है इसका एक आध्यात्मिक संकेत भी होता है। तो कौन-से हैं वो इशारे जो हमें इनके रूप में मिलते हैं, आइए जानते हैं।
मुकेश अंबानी का बटुआ रहता है खाली, बिना कार्ड और कैश के ऐसे करते हैं पेमेंट चीन (china) की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सड़क पर गिरे हुए पैसे को उठाना काफी लकी माना जाता है। माना जाता है कि सड़क पर गिरा हुआ पैसा आपको जिंदगी की नई राह दिखाता है। ये किसी एंजेल (angel) के दिखने का इशारा होता है जो आपको जिंदगी की सही राह दिखाता है।
जापान की मान्यताओं के मुताबिक सड़क पर पड़े हुए रुपए एक अदृश्य शक्ति का इशारा होती है। जो आपको यह बताना चाहती है कि अपने अंदर के डर को खत्म कर जिंदगी की राह में आगे बढ़े और अपने काम को अंजाम दें। हालांकि भारतीय परंपराओं के अनुसार सड़क पर पड़े हुए रुपए मिलने पर इसे किसी गरीब को दान दे देना चाहिए या मंदिर में अर्पण कर देना चाहिए। क्योंकि इन रुपयों से दूसरे का भाग्य जुड़ा हुआ होता है।
Hindi News / Hot On Web / सड़क पर पड़े मिले रुपए तो बदल सकती है आपकी तकदीर, अदृश्य शक्ति देती है कई संकेत