खास बात यह है कि, यूनिलैड टेक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल बिना ग्रैविटी के बाल धोना काफी मुश्किल काम लगता है, लेकिन स्पेस यात्री ने वीडियो में काफी आसानी से अपने बालों को साफ किया।
यह भी पढ़ें – href="https://www.patrika.com/hot-on-web/what-will-happen-if-mosquitoes-disappear-from-world-know-the-bad-effects-7590602/" target="_blank" rel="noopener">दुनिया से गायब हो जाएं मच्छर तो क्या होगा? जानिए क्या पड़ेगा बुरा असर
ऐसे धुलते हैं स्पेस में बाल
वीडियो में एक महिला यात्री दिखा रही है कि बाल कैसे धोती है। ग्रैविटी ना होने के कारण उसके सारे बाल ऊपर की तरफ उड़ रहे हैं। बाल धोने के लिए गुनगुना पानी, नो रिन्स शैम्पू, तौलिया और कंघी की जरूरत पड़ती है।
सबसे पहले महिला ने अपने बालों की जड़ों में पानी में डाला जिससे ज्यादा पानी ना बर्बाद हो और ना ही इधर-उधर उड़ता नजर आए। जब बाल पूरी तरह से गीले हो गए तो उसने नो रिन्स शैंपू को बालों की जड़ों में लगाया और फिर हाथ से उसे पूरे बाल में फैला दिया।
यह भी पढ़ें – दुनिया की ऐसी जगह जहां पेड़ भी नाचते हैं! मुद्राएं देख आप भी रह जाएंगे दंग