scriptचीन से आई बिल्ली भारत के लिए बनी मुसीबत, चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों में मचा हडकंप | Cat in Chennai port may be deported to China due to coronavirus fears | Patrika News
हॉट ऑन वेब

चीन से आई बिल्ली भारत के लिए बनी मुसीबत, चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों में मचा हडकंप

चीनी कंटेनर के साथ भारत पहुंची बिल्ली ( Cat )
चेन्नई पोर्ट ( Chennai Port ) के अधिकारियों में है दहशत

Mar 04, 2020 / 01:33 pm

Piyush Jayjan

Cat

Cat

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) की दहशत की वजह से चेन्नई बंदरगाह पर एक बिल्ली लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। दरअसल पोर्ट के अधिकारियों को शक है यह बिल्ली चीन से आए कंटेनर के साथ चेन्नई बंदरगाह पर पहुंची है। इसलिए इसके कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है।

146-1460521_containers-in-the-port-4k-hd-desktop_1.jpg

अब एक ओर जहां चेन्नई पोर्ट ( Chennai Port ) के अधिकारी इस बिल्ली को वापस भेजने पर अड़े है वहीं पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ( Peta ) इसका विरोध कर रही है। पेटा ने बिल्ली के वापस न भेजे जाने की हिमायत करते हुए अपना तर्क भी दिया।

टिकटॉक का दीवाना है दिल्ली हिंसा में फायरिंग करने वाला शाहरूख, वीडियो में हुक्के से कश लगाता हुआ दिखा, देखें Video

thinking-of-getting-a-cat.png

पेटा इंडिया की रश्मि गोखले ने चेन्नई के अधिकारियों को एक पत्र भेजकर कहा- ‘यह साबित हो चुका है कि बिल्लियों को न तो कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है और न ही वे इसे औरों में फैला सकती हैं। उन्होंने कहा कि बिल्ली 20 दिन पहले एक कंटेनर के साथ चेन्नई बंदरगाह आई थी।

आंख की रोशनी गई पर गाइड डॉग की मदद से दोबारा पाई फिटनेस

ws-44612_wp.jpg

उन्होंने कहा कि इसे चीन भेजे जाने पर इसके जीवित बचने की गुंजाइश काफी कम है। आपको बता दें कि चीन से फैला कोरोनावायरस 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। भारत में भी कोरोनावायरस के कई मामलों की पुष्टि होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।

 

 

Hindi News / Hot On Web / चीन से आई बिल्ली भारत के लिए बनी मुसीबत, चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों में मचा हडकंप

ट्रेंडिंग वीडियो