शासन द्वारा खाद्यान्न पर दिए जाने वाला कमीशन ७० रुपए से बढ़ाकर २०० रुपए क्विंटल किया जाए।
प्रबंधक, विक्रेता एवं तुलावटी का वेतन शासन स्तर पर दिया जाए।
राशन दुकान को प्रतिवर्ष क्षतिपूर्ति अनुदान राशि १५ हजार रुपए प्रतिवर्ष दिया जाए।
केंद्र सरकार के आदेशानुसार प्रति क्विंटल पर १ किलो शार्टेज स्वीकृत है, यह छूट दी जाए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबद्ध समितियों के विक्रेता तुलावटी का वेतन भी शासन स्तर पर दिया जाए।
अनुविभग, जिला एवं प्रदेश स्तर पर होने वाली सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित बैठकों में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
सोहागपुर. आज से होशंगाबाद जिले की समस्त राशन दुकानें बंद रहेंगीं तथा राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को अनिश्चित समय तक राशन नहीं मिलेगा। क्योंकि जिले के समस्त राशन विक्रेता तथा तुलावट आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। जिसका सूचना पत्र सोहागपुर में विक्रेताओं के द्वारा सोमवार की शाम नायब तहसीलदार रेखा गुजरे तथा कनिष्ठ खाद्य अधिकारी एसएस व्यास को सौंपा गया है। इस दौरान नेमीचंद व्यास, रीतेश अग्रवाल, दिनेश पठारिया, काशीराम, मोहन सिंह ठाकुर, राजेश पुर्विया, लालजी पटेल, संजय रघुवंशी, संदीप रघुवंशी, चंद्रशेखर, खुशीलाल, कमल आरसे, पवन रघुवंशी, यशवंत पटेल, मनमोहन, उमेश कुमार, शैलेष साहू, अमित पटेल व अन्य विक्रेता उपस्थित थे।