उन्होंने प्रश्नकाल में न्यास कॉलोनी में भूखंडों के विक्रय, उनकी दरें, दरों की स्वीकृति संबंधी सवाल उठाया है। इस मामले में कई तरह की अनियमितताएं हुई हैं जिससे सम्मेलन में हंगामा तय है। वहीं नपा द्वारा इस कार्यकाल में वसूला गया आश्रय शुल्क का सवाल भी गौर ने उठाया है। गौर को आश्रय शुल्क के नाम पर गड़बड़ी किए जाने का संदेह है।
पार्षद यज्ञदत्त गौर
वार्ड नंबर ३२-
आईएचएसडीपी योजना में की गई गड़बडिय़ों में दोषी अधिकारियों पर एफआईआर करने के संबंध में पहले सीएमओ कार्यालय को जांच प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजना था। पार्षद ने प्रश्नकाल में इस जांच प्रतिवेदन को भेजे जाने की मांग को लेकर यह मामला उठाया है। परिषद में यह मामला आने पर सम्मेलन में हंगामा होने के आसार हैं। इसके अलावा उन्होंने वार्ड 15 और 17 में नामांतरण, भवन निर्माण अनुज्ञा में आने वाली दिक्कतों को दूर करने का मामला भी शामिल किया है।
पार्षद मनोज गुप्ता, वार्ड नंबर 17
इन्होंने एनयूएलएम के तहत हुए कार्य, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य और बिना अनुमति हुए निर्माण कार्यांे की जांच के लिए बनी हुई समिति के जांच प्रतिवेदन की सत्यापित प्रतिलिपि सदन में उपलब्ध कराने की मांग रखी है। इसके अलावा जोखिम एवं लागत प्रक्रिया में कौन-कौन से टेंडर हुए और किन ठेकेदारों को भुगतान हुआ, काम छोडऩे वाले ठेकेदारों से कितनी वसूली हुई जैसे गंभीर सवाल भी प्रश्नकाल में लगाए हैं।
वार्ड नंबर ०४- पार्षद भागेश्वरी रावत
पार्षद महेश आर्य, वार्ड नंबर २६-
जल्द ही करेंगे सम्मेलन
कतिपय कारणों के चलते सम्मेलन को स्थगित किया गया है। जल्द ही उसकी नई तारीख घोषित कर सम्मेलन कराया जाएगा। अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगर पालिका इटारसी