scriptसर्दी ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार…जानें कौन ट्रेन कितनी लेट | Indian Railways National Train Enquiry System | Patrika News
होशंगाबाद

सर्दी ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार…जानें कौन ट्रेन कितनी लेट

आठ घंटा लेट चली गंगा कावेरी एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें भी चल रही देरी से
 

होशंगाबादDec 21, 2017 / 10:56 am

Rahul Saran

Indian Railways National Train Enquiry System

Indian Railways National Train Enquiry System

इटारसी. ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी है। उत्तर भारत की ओर से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार वहां पर तेज ठंड के कारण मंद पडऩे लगी हैं। इटारसी आने वाली ट्रेनें उनके निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं।
प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर पर यात्रियों का डेरा : टे्रनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों का ठंड में बुरा हाल हो रहा है। दिन में लेट आने वाली टे्रनों का इंतजार यात्री भले ही बिना किसी परेशानी के कर ले रहे हों मगर रात में यह इंतजार उन्हें भारी पड़ रहा है। यात्रियों ने जनरल टिकट काउंटर और प्लेटफॉर्मों की खाली जगहों पर अपना डेरा बना रखा है। इन जगहों पर यात्री समय काटकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दकी ने बताया कि मौसम में ठंडक आने से टे्रन यातायात पर असर होता है। जो ट्रेनें लेट आ रही हैं वे उनके शुरूआती मूल स्टेशन से ही लेट हो रही हैं।
यह टे्रनें चलीं लेट
१२६७० छपरा-चेन्नई गंगाकावेरी सुपर – ८ घंटे
१२७२२ निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण – १.१५ घंटे
1२५७७ दरभंगा-बेंगलुरू बागमति सुपर – 1.३० घंटे
१६३६० पटना-एर्नाकुलम तिरूपति एक्सप्रसे – २.३० घंटे
१२५४१ गोरखपुर-लोतिट सुपर – 1.१५ घंटे
12१५० दानापुर-पूना सुपर – 30 मिनट
11०७२ बनारस-लोतिट कामायनी एक्सप्रेस – 3.३० घंटे
1२४८६ श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपर – 30 मिनट
11058 लोतिट-अमृतसर पठानकोट – 1 घंटे
11016 गोरखपुर-लोतिट कुशीनगर – 2 घंटे
22104 फैजाबाद-लोतिट सुपर – १.३० घंटे
11062 मुजफ्फरपुर-लोतिट पवन – 1 घंटे
जेसीबी से उखाड़े जमीन में धंसे सीमेंटेड स्लीपर

इटारसी. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के एप्रॉन निर्माण का काम चालू हो गया है। मुंबई से जबलपुर छोर तक के हिस्से में रेलवे ट्रेक पर लगे सीमेंट स्लीपर उखाडऩे रेलवे ने जेसीबी मशीन को उतारा है। पुराने सीमेंट स्लीपरों के जमीन में धंसे होने के चलते मशीन से बिना देर किए काम चालू करा दिया गया है।19 दिसंबर से इस प्लेटफॉर्म पर 35 दिन के लिए ब्लॉक शुरू हो गया है। इन दिनों तक कोई भी टे्रनें इस प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी। एप्रॉन निर्माण के कार्य के कारण २४ टे्रनों को अन्य प्लेटफॉर्मों पर लिया जाएगा।

Hindi News / Hoshangabad / सर्दी ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार…जानें कौन ट्रेन कितनी लेट

ट्रेंडिंग वीडियो