जयस्तंभ चौक के पास बाजार में व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर तक सामान फैला रखा है। वहीं हाथ ठेले वाले भी ठेले रोड पर ही खड़े रहते हैं जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे आए दिन ट्रैफिक जाम हो रहा है। दुकानदारों का सामान सड़क पर होता ही साथ में ग्राहकों को रोड पर खड़े होकर खरीदना पड़ रहा है। जिससे बाजार की रोड अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई है। इसी प्रकार नगर के किराना बाजार, कपड़ा बाजार, लोहा बाजार, पुराना बस स्टैंड, जेल रोड़, गांधी चौक सहित सब्जी मंडी में दुकानों का सामान सड़क पर रखकर दुकानदार बेच रहे हैं। वहीं कपड़ा बाजार किराना बाजार में महिलाओं को भी आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाजार में मुश्किल से पांच फीट का रास्ता छोड़ा है बाकी दोनों तरफ से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है।
मुख्य बाजार में सड़क पर दोनों तरफ खड़े हाथ ठेलों के कारण दो पहिया वाहन और पैदल जाने वाले आम नागरिकों का आए दिन बाजार में विवाद होता है। वही नगर के मध्य नर्मदा मंदिर चौक के पास ट्रांसपोर्ट के ट्रकों ने अपना अड्डा बना लिया है। जिससे ट्रकों का माल खाली होने से नगर में जाम लगता है। ऑटो और लोडिंग वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित नहीं कर पाने से भी जाम लगता है।
नगर के लोहिया पुल से नंदरवाड़ा मार्ग तक सड़क के दोनों तरफ लोहा बाजार में दुकानदारों ने सड़क पर ट्रालियां, कल्टीवेटर, सीडड्रिल सहित अन्य लोहे के उपकरण और सामान को रखा है। वहीं कई जगह सड़कों के फुटपाथ पर ट्रॉलियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है। वहीं बानापुरा में सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों का संचालन हो रहा है। सड़क पर ही रेत और गिट्टी का स्टॉक किया है, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते नगर में अतिक्रमण मुहिम विगत एक साल से नहीं चलाई गई। जिसके कारण आज तक बाजार व्यवस्थित नही हो पाया है।
&नगर में बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी। बाजार में फैले अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
रविशंकर राय, एसडीएम सिवनीमालवा