लगातार शिकायत के बाद रविवार की शाम को कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने टीम भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। आरक्षक महेंद्र सिंह चौहान, अनूप सिंह रघुवंशी सहित निर्भया मोबाइल की टीम ने पहुंचकर हर्बल पार्क तट एवं विवेकानंद घाट एवं कोरीघाट पर जमा हुई लोगों की भीड़ को हटाया और वाहन से पहुंचे लोगों के चालान भी काटे। हर्बल पार्क तट पर 30-40 चार पहिया वाहन (कार-जीप) एवं करीब सौ से डेढ़ सौ बाइक से लोग पहुंचे थे। इधर, समाजसेवी गजेंद्र चौहान गज्जू ने नपा, जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने एवं संक्रमण को रोकने सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराया जाए।