scriptबड़ी खबर : यहां 2700 निवेशकों के फंसे छह करोड़ रुपए | chit fund company name list and news | Patrika News
होशंगाबाद

बड़ी खबर : यहां 2700 निवेशकों के फंसे छह करोड़ रुपए

स्काईलार्क, जेएसव्ही तथा जय विनायक के निवेशकों का दावा सामने आय

होशंगाबादJan 05, 2018 / 11:27 pm

sandeep nayak

chit fund company name list and news

chit fund company name list and news

इटारसी। तीन चिटफंड कंपनियों के २७०० निवेशकों के ६ करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। तीनों निवेशकों की पॉलीसियों के आंकलन और सत्यापन शुक्रवार को तहसीलदार एनके शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसमें तीन दिवसीय शिविर में तीन हजार से ज्यादा निवेशकों ने पॉलिसी पेश कर ६ करोड़ रुपए का दावा किया है।
स्काईलार्क के करीब 600 निवेशकों का डेढ़ करोड, जेएसव्ही के 2000 निवेशकों का चार करोड़ तथा जय विनायक के 100 निवेशकों का तीस लाख रुपए का दावा सामने आया है और अंतिम दावा और अधिक बढऩे की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों के निवेशको को देर से जानकारी मिलने के कारण एसडीएम ने 12 एवं 13 जनवरी को पॉलिसीयों के सत्यापन हेतु समय अवधि बढ़ा दी है। स्काईलार्क, जेएसव्ही तथा जय विनायक के निवेशकों का दावा सामने आय


कलेक्टर ने दिए है आदेश :

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्कॉईलॉर्क के जेएसव्ही एवं जय विनायक कंपनी की शिकायत पर मप्र निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 नियम 2003 के तहत मामला दर्ज कर पीडि़त पॉलिसी धारकों के आंकलन और सत्यापन के निर्देश एसडीएम हिमांशुचंद्र को दिए हैं।
कंपनी के पांडूखेड़ी में संतरे के बगीचे :
जय विनायक कंपनी की पांडूखेड़ी में ढाई एकड़ संतरे का बगीचा, मेहरागांव स्थित प्रस्तावित कॉलोनी की डेढ़ एकड जमीन है। स्कॉईलार्क की ताकू स्थित 7 एकड़ भूमि है। कंपनियों की इन संपत्तियों की खरीद फरोख्त और नामांतरण पर स्थगन जारी हो चुका है। वहीं निवेशकों के वकील रमेश के.साहू का कहना है कि संपत्तियों की कुर्की और नीलामी से प्राप्त राशि ही निवेषको में बांटी जाने का प्रावधान कानून में है। कलेक्टर द्वारा चिटफंड कंपनियों की संपत्ति के क्रय-विक्रय एवं नामांतरण पर रोक लगाकर निवेशकों के हितों की रक्षा की है।
&ग्रामीण निवेशकों की सुविधा के लिए स्कॉईलार्क, जेएसव्ही और जयविनायक के निवेशकों की पॉलीसियों के आंकलन और सत्यापन के लिए और मौका दिया गया है। अगली 12 एवं 13 जनवरी को सत्यापन कराया जा सकेगा।
हिमांशुचंद्र, एसडीएम

Hindi News / Hoshangabad / बड़ी खबर : यहां 2700 निवेशकों के फंसे छह करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो