scriptआधी रात चड्डी बनियान गैंग का आतंक | chaddi baniyan gang attack midnight | Patrika News
होशंगाबाद

आधी रात चड्डी बनियान गैंग का आतंक

दुकानों सहित घर में डकैती को दिया अंजाम, सीसीटीवी में हुए कैद

होशंगाबादSep 19, 2017 / 09:56 am

harinath dwivedi

chaddi baniyan gang attack midnight

chaddi baniyan gang attack midnight

होशंगाबाद। जिले के सेमरीहरचंद में बीती देर रात चड्डी बनियान गैंग ने जमकर आतंक मचाया। इन लोगों ने 8 दुकान, दो मकान एवं एक स्कूल में डकैती को अंजाम दिया। और नकदी सहित ज्वेलरी ले गए। पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें 7-8 लोग दिखाई दे रहे हैं। दुकानों सहित घर में डकैती को दिया अंजाम, सीसीटीवी में हुए कैद, जिसमें 7-8 लोग दिखाई दे रहे हैं।
एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि वारदात के बाद चुराई गई नकदी, चिल्लर एवं चांदी को बैग में भरकर आरोपी रेलवे स्टेशन तरफ भागे हैं, जहां उन्होंने लोगों की भीड़ के कारण बैग मौके पर ही छोड़ दिया।
धारदार हथियार थे साथ में
सूत्रों के अनुसार यह वारदात पारदी कंजर गैंग द्वारा की गई है, यह सभी चड्डी बनियान धारी हैं। जिनके हाथों में धारदार हथियार भी थे। वारदात के दौरान इन्होंने कुछ घरों में चोरी और डकैती का प्रयास किया। वहीं माखनलाल सोनी के मां जगदंबा ज्वेलर्स से शटर तोड़कर ढाई किलो चांदी पर भी हाथ साफ कर दिया। इसके बाद रमेश साहू किराना दुकान से चिल्लर और नकदी साफ की। इसके बाद इन्होंने पीपल चौक स्थित डी विटीएस हायर सेकेंडरी का रुख किया और इसमें घुस गए। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज में ७-९ लोग कैद हुए हैं। सभी आरोपी मौके पर भाग निकले।
डॉयल-१०० ने किया पीछा
रात्रि गश्त कर रही डॉयल-१०० नए-नए स्टेशन पर भागते हुए देखा। संदेह के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकडऩे के लिए इनका पीछा भी किया। लेकिन यह सभी भागने में सफल हो गए। बताया जाता है कि यह सभी शटल और पैसेंजर ट्रेन से भागे। मामले की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद सक्सेना भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की है। उनके अनुसार आरोपियों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पहुंचे सोहागपुर एसडीओपी अर्जुन उइके ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है।

Hindi News / Hoshangabad / आधी रात चड्डी बनियान गैंग का आतंक

ट्रेंडिंग वीडियो