scriptWeekly Love Rashifal: इन दो राशियों का प्यार बनेगा बेदर्दी, मोहब्बत में हो सकती है बेवफाई | Weekly Love Horoscope: Love between these two zodiac signs will turn into cruelty, there can be infidelity in love | Patrika News
राशिफल

Weekly Love Rashifal: इन दो राशियों का प्यार बनेगा बेदर्दी, मोहब्बत में हो सकती है बेवफाई

Weekly love Rashifal: टैरो रीडर दीप्ति शर्मा के अनुसार 6 से 12 जनवरी तक तुला और वृश्चिक के लोगों को प्यार में धोखा मिलने की संभावना है। वहीं सिंह और कन्या राशि के लोगों को अपने क्रोध पर काबू रखने की जरूरत है।

जयपुरJan 06, 2025 / 06:38 pm

Sachin Kumar

Weekly love Rashifal
Weekly love Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के लोगों लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में दर्द भरा रहने वाला है। इस दौरान आपका प्रेमी आपको छोड़कर भी जा सकता है। यह आपके लिए गमगीन समय साबित होगा। वहीं सिंह और कन्या राशि के लोगों के लिए भी यह सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इस समय आपको क्रोध पर काबू करने की जरूरत है। जानिए फेमस टैरो रीडर दीप्ति शर्मा से अपने प्रेम की साप्ताहिक लव राशिफल

संबंधित खबरें

साप्ताहिक सिंह लव टैरो राशिफल (Weekly Leo Love Tarot Horoscope)

सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह प्रेम के मामले में उतार-चढाव वाला रहेगा। ऐसे समय में आपको अपने पार्टनर को मनाने की जरूरत है न कि क्रोध की। आपकी मेहनत आपके लिए सुखद होने वाली है। आपको हर वह काम करने की जरूरत है जो आपके पार्टनर को पसंद है।

साप्ताहिक कन्या लव टैरो राशिफल (Weekly Virgo Love Tarot Horoscope)

इस दौरान आपको अपने पार्टनर की मदद लेनी भी और करनी भी पड़ सकती है। आपको किसी बात को लेकर अपने साथी पर संदेह नहीं करना है। इस दौरान हनुमान जी की पूजा करना आपके लिए बेहद लाभकारी रहेगा।

साप्ताहिक तुला लव टैरो राशिफल (Weekly Libra Love Tarot Horoscope)

तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में ठीक नहीं है। आप जिसे पंसद करते हैं, उसको पीछा न करें नहीं तो वह आपके हाथ से निकल सकता है। आपको स्थिर रहने की जरूरत है। आपको किसी के पीछे नहीं भागना है। इस दौरान आपको मां भगवती और महादेव की उपासना करना जरूरू है।

साप्ताहिक वृश्चिक लव टैरो राशिफल (Weekly Scorpio Love Tarot Horoscope)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह दर्द देने साबित हो सकता है। इस दौरान आपको धोखा मिल सकता है। आपका प्यार आपको छोड़कर जा सकता है। इसलिए आप किसी के साथ रिलेशन में आने से पहले उसे परख लें। उसके बाद ही संबंध में आगे कदम रखें। काला रंग आपके लिए शुभ है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Love Rashifal: इन दो राशियों का प्यार बनेगा बेदर्दी, मोहब्बत में हो सकती है बेवफाई

ट्रेंडिंग वीडियो