scriptWeekly Horoscope 10-16 April: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इन पांच राशियों को धन लाभ, इनके सामने है चुनौतियां | weekly horoscope arthik indication april second week saptahik future | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 10-16 April: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इन पांच राशियों को धन लाभ, इनके सामने है चुनौतियां

सोमवार से शुरू हो रहा अप्रैल का दूसरा हफ्ता कई राशियों के लिए आर्थिक लिहाज से शुभ फलदायी है तो कुछ राशि के जातकों के लिए चिंता बढ़ाने वाला, आप का साप्ताहिक भविष्यफल कैसा है जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल आर्थिक (saptahik rashifal arthik)।

Apr 10, 2023 / 07:37 am

Pravin Pandey

today_horoscope_latest_patrika.jpg

saptahik rashifal

मेषः इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के घर में उत्साह का माहौल रहेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। 10 से 16 अप्रैल के हफ्ते में इस राशि के जातक के लिए धन की आवक बनी रहेगी। हालांकि व्यापारियों को पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी। इस सप्ताह मेष राशि के जातकों की करियर की बाधा दूर होगी। हालांकि खानपान में सावधानी रखने की जरूरत है।

वृषः 10 से 16 अप्रैल का यह सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए अलर्ट रहने का सप्ताह है। संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी। हालांकि किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। इस सप्ताह वृष राशि के जातकों को जीवनसाथी का साथ मिलेगा। इसी के साथ सप्ताह के आखिर में जो परेशान करने वाली चीजें सुधरने की उम्मीद है।
मिथुनः साप्ताहिक राशिफल मिथुन के अनुसार 10 से 16 अप्रैल का यह हफ्ता मिथुन राशि के जातकों के लिए आरामदायक है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मिथुन राशि के जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। जीवनसाथी से इस हफ्ते तालमेल रहेगा।

कर्कः कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार है। हालांकि लव लाइफ में बदलाव संभव है। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। नौकरीपेशा लोगों की कार्यस्थल पर स्थिति मजबूत होगी।

सिंहः इस राशि के जातक के लिए सोमवार से शुरू हो रहा नया सप्ताह मिलाजुला है। नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदेमंद है, वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा तो दांपत्य जीवन में विवाद होगा।


कन्याः साप्ताहिक भविष्यफल कन्या इशारा कर रहा है इस राशि के जातक के लिए 10 से 16 अप्रैल के इस हफ्ते आपको संभलकर चलना होगा। व्यापार में लापरवाही हानिकारक हो सकती है। किसी परिचित से अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आपकी अनबन हो सकती है। सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखें, यात्रा की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः भगवान शिव इन राशियों से हैं अप्रसन्न, सप्ताह के पहले दिन ही सामने आएगी मुश्किल


तुलाः इस राशि के जातक को नए सप्ताह में शुभ फल मिलेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से प्रमोशन मिल सकता है। इससे वेतनवृद्धि होगी। युवाओं को भी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। परिवार में चल रही परेशानी का अंत होगा।

वृश्चिकः इस राशि के जातक के लिए अप्रैल का दूसरा सप्ताह मिलाजुला फल देने वाला रहेगा। इस हफ्ते वृश्चिक राशि वालों के लिए धनलाभ के योग बन रहे हैं। हालांकि व्यापारियों के लिए यह हफ्ता सामान्य ही है। भविष्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं, संतान की ओर से वाहन की मांग की जा सकती है।

धनुः धनु राशि के जातकों के लिए 10 से 16 अप्रैल का सप्ताह शानदार रहने वाला है। आय के स्त्रोत बढ़ेंगे, नौकरी में ट्रांसफर होने की संभावना है। प्रेमी की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।

मकरः सप्ताह की शुरुआत में ही मकर राशि के जातकों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। करियर में बदलाव की संभावना है। घरेलू जीवन सुखमय रहेगा।


कुंभः इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक को साझेदार का सहयोग मिलेगा। करियर में उन्नति का समय है, नया कारोबार शुरू करने का भी यह उपयुक्त समय है। हालांकि नौकरी में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

मीनः अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मीन राशि के जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी काम में सफलता के लिए क्रोध को किनारे करना होगा। इस सप्ताह मेहनत अधिक करनी होगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnuib

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 10-16 April: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इन पांच राशियों को धन लाभ, इनके सामने है चुनौतियां

ट्रेंडिंग वीडियो