36 लाख की नौकरी छोड़ साधु बने अभय सिंह
अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है और उन्हें कनाडा में 36 लाख का पैकेज मिला था। ये सब छोड़कर उन्होंने आध्यात्म की दूनिया अपना ली। इनकी एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने माता-पिता को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कलयुगी माता-पिता पीढ़ीगत आघात से गुजर चुके हैं और अपने बच्चों को अलग तरीके से काम नहीं करने देते।
‘मां-बाप को भी भगवान ने बनाया’
IIT बाबा अपनी रील नमस्कारम कहकर शुरू करते हैं। उन्होंने रील में आगे कहा, “ भारत में पैरेंटल ट्रैप का बहुत अधिक प्रभाव है। कई लोग कहते हैं कि मुझे पापा के लिए घर बनाना है। लोग इसे बहुत गर्व से लेते हैं। मैंने ये कर दिया। मुझे मम्मी पापा के लिए ये करना है। इनमें से बहुत कुछ तथाकथित आध्यात्मिक शिक्षाओं के कारण भी कायम है। जैसे तुम्हारे मां बाप भगवान है। अरे, मां बाप भगवान नहीं हैं यार? मां-बाप को भी भगवान ने बनाया है।” ‘कलयुग का जाल है तुम्हारे लिए’
“वो देखने का अलग तरीका है। सतयुग का कांस्पेट कलयुग में कैसे फिट होगा। मां बाप भी तो भगवान जैसे होने चाहिए न, तब मां बाप भगवान होंगे न। यहां पर मां-बाप ही अपने बच्चे को ऐसे पालते हैं, जैसे घोड़े-गधे बना रहे हों। उसको बड़ा करके उससे काम निकलवाएंगे। यही तो सोच होती है इनकी। ये कलयुग का जाल है तुम्हारे लिए।”