तुला साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Tula Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 15 से 21 दिसंबर का समय तुला राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए हैं। इस सप्ताह सौभाग्य आपके जीवन में दस्तक देगा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है तो व्यवसायियों को अपेक्षित लाभ होगा।पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को दूर करने के लिए कोई प्रभावी व्यक्ति मददगार हो सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ है। यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश संभव है। शादी-विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Vrishchik Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने सोचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने और उसमें अपेक्षित सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा।इस सप्ताह आपको बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए प्रतिस्पर्धियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता से यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से चुनौती भरा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत से ही धन का प्रबंधन करके चलना होगा।
पारिवारिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में वृश्चिक राशि वाले प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। यदि किसी के सामने आप अपने प्रेम का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो सकारात्मक उत्तर के लिए अभी समय का इंतजार करें। चुनौती भरे समय में आपका लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर मददगार साबित होगा।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें। मंगलवार के दिन बजरंग बली को भगवा रंग की ध्वजा चढ़ाएं। ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 15 To 21 December: मेष सिंह समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया वीक, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य
साप्ताहिक धनु राशिफल (Saptahik Rashifal Dhanu Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक धनु राशिफल 15 से 21 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह करियर के लिहाज से धनु राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। इस सप्ताह आपको स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। नतीजतन सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में अचानक किसी पर्यटन स्थल या धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। किसी कार्य विशेष को पूरा करने में आपको भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
साप्ताहिक मकर राशिफल (Saptahik Rashifal Makar Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मकर राशिफल के अनुसार 15 से 21 दिसंबर का समय मकर राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार के साथ निजी रिश्तों में भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए वर्ना बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अनुचित तरीके से लाभ कमाने से बचना चाहिए।
पारिवारिक जीवनः रविवार से शनिवार के इस सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। संपत्ति से जुड़े विवाद के चलते स्वजनों से मतभेद की आशंका है।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Kumbh Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। सप्ताह की शुरुआत में ही कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। इससे घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।सप्ताह के मध्य में अचानक कहीं से अटका धन मिल सकता है। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी।
पारिवारिक जीवनः रिश्ते-नाते की दृष्टि से 15 से 21 दिसंबर का सप्ताह आपके लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आपके इष्टमित्र, रिश्तेदार और घर-परिवार के सदस्य मददगार साबित होंगे। जीवनसाथी से रिश्ते मधुर बने रहेंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के मौके मिलेंगे।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाभ मिलेगा।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Meen Rashi)
करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 15 दिसंबर से 21 दिसंबर का सप्ताह मीन राशि वालों के लिए मिश्रित फल देने वाला है। इस सप्ताह आपको कुछेक चीजों को पाने के लिए अपने नियम और सिद्धांत से समझौता करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के मध्य में आपको सेहत संबंधी कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। इस दौरान अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें। इस सप्ताह नारायण कवच का पाठ करें। ये भी पढ़ेंः