scriptSaptahik Rashifal 15 to 21 December: तुला कुंभ समेत इन 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, सफलता खुशियां आएंगी घर | Saptahik Rashifal 15 to 21 December budh margi surya rashi parivartan Libra Aquarius will get support of luck Weekly Horoscope says success come home | Patrika News
राशिफल

Saptahik Rashifal 15 to 21 December: तुला कुंभ समेत इन 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, सफलता खुशियां आएंगी घर

Saptahik Rashifal 15 To 21 December 2024: नए सप्ताह में आपका करियर कैसा रहेगा, व्यापार और पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी, यह चिंता है तो भूल जाइये आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे, जानकर पहले से ही तैयारी कर लीजिए। साप्ताहिक राशिफल में जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 15 से 21 दिसंबर का सप्ताह (Weekly Horoscope )

जयपुरDec 13, 2024 / 02:35 pm

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal 15 to 21 December

Saptahik Rashifal 15 to 21 December: साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर 2024

Saptahik Rashifal 15 To 21 December 2024: ग्रह गोचर के लिहाज से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर का सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है। 15 दिसंबर को सूर्य ग्रह का गोचर हो रहा है तो 16 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे। इन सब खगोलीय घटनाओं का सभी राशि के लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा।
आपका करियर और आर्थिक जीवन नए सप्ताह में कैसा रहेगा। यह जानना चाहते हैं तो साप्ताहिक भविष्यवाणी तुला से मीन राशि में जानिए अगले 7 दिन का राशिफल (Weekly Horoscope libra to pisces )

तुला साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Tula Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 15 से 21 दिसंबर का समय तुला राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए हैं। इस सप्ताह सौभाग्य आपके जीवन में दस्तक देगा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है तो व्यवसायियों को अपेक्षित लाभ होगा।
कारोबार के विस्तार की योजनाएं पूरी होंगी। हालांकि पार्टनरशिप में व्यवसाय करने वाले लोगों को आंख मूंदकर किसी पर भरोसा करने से बचना होगा वर्ना उनके लाभ के प्रतिशत में कमी आ सकती है। इस सप्ताह यदि आप व्यावसायिक रिश्तों को सूझबूझ से निभाने की कोशिश करते हैं तो आपको अपेक्षा से अधिक लाभ होगा।
जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है, उन्हें सप्ताह के आखिर में बड़ी राहत मिल सकती है। इस सप्ताह आपके विरोधी आपसे समझौता करने की पहल कर सकते हैं।


पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को दूर करने के लिए कोई प्रभावी व्यक्ति मददगार हो सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ है। यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश संभव है। शादी-विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी।
वहीं शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। सप्ताह के आखिर में परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Vrishchik Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने सोचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने और उसमें अपेक्षित सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा।
इस सप्ताह आपको दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने काम को खुद पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। वृश्चिक राशि के लोगों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने और शुभचिंतकों की सलाह को इग्नोर करने से बचना चाहिए।
नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलने की आवश्यकता है तो व्यापारियों को कारोबार से जुड़ा बड़ा फैसला लेने से पहले शुभचिंतकों की सलाह लेने से बचना चाहिए।

इस सप्ताह आपको बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए प्रतिस्पर्धियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता से यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से चुनौती भरा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत से ही धन का प्रबंधन करके चलना होगा।

पारिवारिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में वृश्चिक राशि वाले प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। यदि किसी के सामने आप अपने प्रेम का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो सकारात्मक उत्तर के लिए अभी समय का इंतजार करें। चुनौती भरे समय में आपका लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर मददगार साबित होगा।

स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें। मंगलवार के दिन बजरंग बली को भगवा रंग की ध्वजा चढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 15 To 21 December: मेष सिंह समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया वीक, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

साप्ताहिक धनु राशिफल (Saptahik Rashifal Dhanu Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक धनु राशिफल 15 से 21 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह करियर के लिहाज से धनु राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। इस सप्ताह आपको स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। नतीजतन सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।
कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार मिलेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में लाभ होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ रहेगी, पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो भागीदार के साथ संबंध मजबूत होंगे और कारोबार का विस्तार होगा।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार मिलेंगे। परीक्षा के परिणाम आपकी अपेक्षा के अनुकूल ही आएंगे। इस सप्ताह विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को विशेष सफलता और लाभ मिल सकता है।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में अचानक किसी पर्यटन स्थल या धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। किसी कार्य विशेष को पूरा करने में आपको भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
आप भी अपने संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने का मौका मिलेगा। प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।

साप्ताहिक मकर राशिफल (Saptahik Rashifal Makar Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मकर राशिफल के अनुसार 15 से 21 दिसंबर का समय मकर राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार के साथ निजी रिश्तों में भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए वर्ना बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अनुचित तरीके से लाभ कमाने से बचना चाहिए।
भूलकर नियम-कानून को तोड़ने की गलती न करें। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए उधार लेना पड़ सकता है।


पारिवारिक जीवनः रविवार से शनिवार के इस सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। संपत्ति से जुड़े विवाद के चलते स्वजनों से मतभेद की आशंका है।
इस सप्ताह रिश्ते-नाते को बेहतर बनाने के लिए आप अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन आपको समझना होगा कि आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है।
किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। प्रेम संबंध में सावधानी से कदम आगे बढ़ाएं और रिश्ते की मर्यादा बनाए रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है। शनिवार के दिन पीपल के नीचे आटे से बना चौमुखा दीया जलाएं।
Astrology: ज्योतिष से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Kumbh Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। सप्ताह की शुरुआत में ही कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। इससे घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
इस सप्ताह आपको कुछ मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। भूमि-भवन और वाहन आदि का सुख मिल सकता है। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। कार्यक्षेत्र, समाज और परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी। उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे।
सप्ताह के मध्य में अचानक कहीं से अटका धन मिल सकता है। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी।
आपके भीतर आत्म विश्वास बढ़ेगा और आप किसी नई योजना पर काम करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि कोई भी बड़ा कदम आगे बढ़ाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें।
व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अत्यधिक शुभ साबित होगा। इस दौरान आपकी बाजार में साख बढ़ेगी। समाज सेवा से जुड़े लोगों को विशेष सम्मान मिल सकता है।


पारिवारिक जीवनः रिश्ते-नाते की दृष्टि से 15 से 21 दिसंबर का सप्ताह आपके लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आपके इष्टमित्र, रिश्तेदार और घर-परिवार के सदस्य मददगार साबित होंगे। जीवनसाथी से रिश्ते मधुर बने रहेंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के मौके मिलेंगे।

स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाभ मिलेगा।


मीन साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Meen Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 15 दिसंबर से 21 दिसंबर का सप्ताह मीन राशि वालों के लिए मिश्रित फल देने वाला है। इस सप्ताह आपको कुछेक चीजों को पाने के लिए अपने नियम और सिद्धांत से समझौता करना पड़ सकता है।
सप्ताह की शुरुआत में आपकी मेहनत का फल अपेक्षा से कम मिलेगा। इससे मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान साथी-संगी और परिजनों की मदद भी बमुश्किल मिल पाएगी। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो सोच समझकर आगे बढ़ें। भूलकर भी कारोबार को दूसरे के भरोसे न छोड़ें।
इस सप्ताह बेवजह चीजों पर धन खर्च न करें वर्ना आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह मीन राशि के लोगों को वरिष्ठों और शुभचिंतकों की सलाह की अनदेखी करने से बचना चाहिए वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक मीन राशिफल के अनुसार रविवार से शनिवार के सप्ताह में निजी रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए स्वजनों के साथ संवाद बनाए रखें।

प्रेम संबंध में गलतफहमियां पैदा होने के चलते आपसी रिश्तों में खटास आ सकती है। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें और उसके लिए थोड़ा समय जरूर निकालें।

स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के मध्य में आपको सेहत संबंधी कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। इस दौरान अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें। इस सप्ताह नारायण कवच का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal 15 to 21 December: तुला कुंभ समेत इन 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, सफलता खुशियां आएंगी घर

ट्रेंडिंग वीडियो