लक्ष्मी पाने के लिए नवरात्रों में करें अपनी राशि अनुसार लाल किताब के ये उपाय
जानिए आपकी राशि के लिए लाल किताब का कौन सा उपाय ला सकता है सुख, समृद्धि, सफलता और खुशियां
lal kitab ke upay tone totke
शनि की साढ़े साती, ढैय्या, वक्री गुरु तथा राहु-केतु के चलते व्यक्ति का भाग्य पूरी तरह डांवाडोल हो जाता है। ऐसे में आदमी को अपनी राशि अनुसार लाल किताब के उपाय करने चाहिए जिन्हें करने से बुरे ग्रहों का असर तो टलता ही है, समस्याओं में भी तुरंत आराम आता है। आप भी जानिए आपकी राशि के लिए लाल किताब का कौन सा उपाय ला सकता है सुख, समृद्धि, सफलता और खुशियां…
मेष राशि
(1) किसी एक गाय को रोज सुबह रोटी अवश्य खिलाएं। रोटी यदि मीठी हो तो सर्वोत्तम रहेगा।
(2) अपने घर आए साधु-संतों को दान करें। साथ ही रोज सुबह अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लें।
(3) यदि आपके कोई गुरु हो तो यथासमय उनकी भी सेवा करते रहें।
वृषभ राशि
(1) साफ सुथरे कपड़े पहने। गंदे कपड़ों को भूल से भी न पहनें।
(2) जब भी घर से बाहर कहीं जाए तो परफ्यूम या डिओ का इस्तेमाल जरूर करें।
(3) घर में मनीप्लाटं अथवा तुलसी का पौधा लगाएं।
मिथुन राशि
(1) मां भगवती (अपनी कुलदेवी या मां के किसी भी रूप यथा काली, सरस्वती, लक्ष्मी आदि रूपों में किसी एक) की पूजा करें।
(2) यदि घर में या आसपास छोटी बच्चियां रहती हों तो समय-समय पर उन्हें टॉफी, खिलौने आदि देकर उनका आर्शीवाद लेते रहें।
(3) मांस, मदिरा, अंडा तथा अन्य किसी भी प्रकार से तामसिक तथा नशे से दूर रहे।
कर्क राशि
(1) अपनी माता से चांदी अथवा चन्द्रमा की कारक वस्तु लेकर धारण करें।
(2) धार्मिक कार्यों के लिए कुछ समय निकालें और जनता की सेवा करें। यदि यह संभव नहीं हो तो धर्म हेतु किए जाने वाले कार्यों में दान दें।
सिंह राशि
(1) भूल कर भी किसी का नुकसान न करें। वाणी से, मन से, कर्म से धर्म का आचरण करें।
(2) किसी गरीब को भोजन कराएं तथा धर्मस्थल पर दान करें।
कन्या राशि
(1) क्रोध से दूर रहें तथा कभी किसी के लिए बुरा-भला कहें या गालीगलौच न करें।
(2) चांदी का छल्ला उंगली में पहने।
तुला राशि
(1) प्रतिदिन किसी गाय को चारा डालें या रोटी दें।
(2) घर से निकलते समय अपने इष्टदेव को नमस्कार करके ही निकलें।
वृश्चिक राशि
(1) कभी भी किसी से भी मुफ्त में कुछ न लें। यही आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा।
(2) पीपल व खेजड़े के पेड़ न काटें।
धनु राशि
(1) घर में पीले फूल के पौधे लगाएं।
(2) घर आए भिखारियों को चाहे एक रूपया ही दें, दान जरूर दें। उन्हें खाली हाथ न जाने दें।
मकर राशि
(1) बंदरों को भोजन कराएं।
(2) कोशिश करें कि घर में किसी भी हिस्से में अंधेरा नहीं रहें।
कुंभ राशि
(1) अपनी जेब में सदैव एक चांदी का टुकड़ा रखें। साथ ही सोने का छल्ला भी हाथ में पहनें।
(2) 48 वर्ष की उम्र से पहले स्वयं का मकान न बनवाएं।
मीन राशि
(1) सिर पर चोटी रखें तथा घर के बड़ों का आशीर्वाद लें।
(2) अपने धर्मस्थान पर जाकर पूजा-अर्चना करें।
Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / लक्ष्मी पाने के लिए नवरात्रों में करें अपनी राशि अनुसार लाल किताब के ये उपाय