वृषभ राशि: इस राशि पर साल भर शनि शुभ प्रभाव डालेंगे, शनि का वर्ष भर शुभ प्रभाव कार्यक्षेत्र को मजबूती देता रहेगा। हिंदू नव वर्ष राशिफल के अनुसार इस साल वृष राशि वालों को संतान को लेकर चिंता रहेगी पर धन प्राप्त होता रहेगा (Hindu Nav Varsh Rashifal)।
मिथुन राशि: यह पूरा वर्ष आपके लिए बेहद शानदार है। कामकाज सफलता से परिपूर्ण रहेगा, मिथुन राशि के जातक की धन की परेशानी दूर होगी। इस राशि के ऐसे लोग जो अविवाहित हैं, ऐसे लोगों का विवाह होगा।
कर्क राशि: शनि देव कर्क राशि के जातक को पूरे वर्ष भर तंग करेंगे, कार्यक्षेत्र साधारण रहेगा और संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी। हालांकि इस वर्ष कर्क राशि वालों के घर परिवार में तनाव रह सकता है।
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के पहले दिन बन रहा ऐसा दुर्लभ योग, इस समय की गई हर मनोकामना होगी पूरी सिंह राशि (Leo): पं. अरविंद तिवारी के अनुसार अप्रैल से गुरु और शनि दोनों ही आपको लाभ देंगे। सिंह राशि वालों का इस साल आजीविका क्षेत्र मजबूत रहेगा, प्रॉपर्टी संबंधित कार्यों में सफलता मिलती रहेगी।
कन्या राशि (Virgo): विक्रम संवत 2080 में शनि का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों को प्राप्त होगा। इस दौरान विदेश यात्राओं की संभावनाएं बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र में मजबूती रहेगी, भाग्य में आ रहे अवरोध दूर होंगे।
तुला राशि: शनि और गुरु इस वर्ष आपकी भरपूर मदद करेंगे, वर्ष के मध्य के बाद केतु आपकी राशि से दूर होंगे, कार्यक्षेत्र अनुकूलता से परिपूर्ण रहेगा। भूमि और भवन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशि: यह वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। इस दौरान वर्ष भर आपका कामकाज सामान्य गति से चलता रहेगा। इस दौरान शनि आपको तंग कर सकता है, घर परिवार को लेकर चिंता बनी रहेगी।
धनु: हिंदू नव वर्ष 2023 यानी विक्रम संवत 2080 राशिफल के अनुसार यह वर्ष तुलनात्मक रूप से आपके लिए पिछले वर्ष से बेहतर साबित होने जा रहा है। इस बीच कार्य क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी, घर परिवार को लेकर खुशियां बढ़ेंगी परंतु अपने वैवाहिक सहयोगी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मकर: पिछले वर्ष की तुलना में यह साल मकर राशि के जातकों के लिए बेहतर रहेगा। राशि स्वामी शनि देव का सहयोग मिलता रहेगा, मित्रों और परिजनों का साथ मिलने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
कुंभ राशि: गुरु और शनि की सहायता से यह साल आप बेहतर तरीके से बिता सकते हैं। प्रॉपर्टी, शेयर, वाहन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, संतान की चिंता दूर होगी।
मीन राशि: राशि स्वामी गुरु का असहयोग रहने के चलते इस वर्ष कार्यक्षेत्र साधारण बना रहेगा। शनि की अशुभ दशा भी आपको तंग कर सकती है। साल को बेहतर और निर्णायक बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें।