scriptank rashifal prediction 26 july: इन लोगों के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक अंक राशिफल | ank rashifal prediction 26 july day will be full of achievements for these people read daily numerology horoscope | Patrika News
राशिफल

ank rashifal prediction 26 july: इन लोगों के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक अंक राशिफल

26 जुलाई कई बर्थ डेट वालों के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा, जानिए कौन है लकी…

Jul 25, 2023 / 07:05 pm

Pravin Pandey

numerology.jpg

26 जुलाई का अंक राशिफल

मूलांक 1
आपकी डेट ऑफ बर्थ 1, 10, 19 और 28 तारीख है यानी आपका मूलांक 1 है तो आज आपको अपने रचनात्मक पक्ष को सामने लाने का प्रयास करना चाहिए। हालांकि आजकल आपमें घर को लेकर झुकाव अधिक है। अपने दादा दादी या उसी तरह के सम्मानित बुजुर्ग की देखभाल पर आपका ध्यान है। लेकिन बाहर जाने के लिए समय निकालें तो इससे आपको लाभ होगा।

शुभ अंकः 4
शुभ रंगः केसरिया

मूलांक 2
आपकी बर्थ डेट 2, 11, 20, 29 तारीख है यानी मूलांक 2 है तो 26 जुलाई को आपको नए शैक्षणिक अवसर मिलेंगे। आज के दिन आप दूसरों के साथ अच्छे संबंध बनाने का प्रयास करें और ऐसी बातें न करें जिससे संबंध बिगड़ें, बल्कि उसे मजबूत करें। कार्यभार और प्रतिबद्धता से आज आपको मुक्ति मिलेगी। कुछ नजदीकी लोग आपको हमेशा प्रेरित करते हैं।

शुभ अंकः 2
शुभ रंगः सफेद

मूलांक 3
आपकी डेट ऑफ बर्थ 3, 12, 21 और 30 तारीख है तो आज आपके पुराने ताल्लुकात और संपर्क मददगार बनेंगे। इसके लिए इन पर ध्यान केंद्रित करें जो आप करना चाहते हो। आज आप प्राकृतिक सौंदर्य वाली जगह पर भी जा सकते हैं।

शुभ अंकः 7
शुभ रंगः गुलाबी

मूलांक 4
आपकी डेट ऑफ बर्थ 4, 13, 22 और 31 हो यानी आपका मूलांक 4 हो तो आज का दिन आपके लिए बेहद भाग्यशाली हो, तो नए अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की बात सुनें, उन्हें आपकी मदद की जरूरत हो सकती है। आज आप अपने रचनात्मक पक्ष को बाहर लाएं।

शुभ अंकः 3
शुभ रंगः पीला

मूलांक 5
आपकी बर्थ डेट 5,14, 23 हो यानी मूलांक 5 हो तो आज आपको अपने काम के अच्छे परिणाम मिलेंगे। इसी के साथ 26 जुलाई को आपका मन दूसरों की सेवा में लगेगा।
शुभ अंकः 6
शुभ रंगः लाल
ये भी पढ़ेंः aaj ka rashifal 26 july: मेष, मिथुन समेत इन राशियों को होगा लाभ, पढ़ें बुधवार का राशिफल

मूलांक 6
ऐसे लोग जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 6 है, व बुधवार को अपना ध्यान केंद्रित कर के हर काम को जल्द से जल्द समाप्त करेंगे। आज अहंकार छोड़ दें और मतभेद मिटा दें तो लाभ होगा।

शुभ अंकः 5
शुभ रंगः नीला

मूलांक 7
आपके जन्म की तारीख 7, 16, 25 है यानी मूलांक 7 है तो आज आपको बजट संतुलित रखने की जरूरत है। परिवार के साथ घूमने और भोजन का मजा लेने का मौका मिल सकता है। आज आप समझदारी से बोलों और ध्यान से सुनें। अपने रिश्ते में आप दोनों काम कर सकते हैं।

शुभ अंकः 6
शुभ रंगः पीला

मूलांक 8
ऐसे लोग जिनका जन्म 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है यानी जिसका मूलांक 8 है। उनके लिए आज का दिन शानदार है। आपके कल्पनाशीलता, खोजपूर्ण और रोमांटिक विचार आज आपको प्रेरित करेंगे। उबाऊ और थका देने वाले कामों को छोड़ें और कुछ रोमांचक और मनोरंजक काम करें।

शुभ अंकः 8
शुभ रंग- हरा

मूलांक 9
अंक ज्योतिष के अनुसार जिनका जन्म 9, 18, 27 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 9 है, वे 26 जुलाई को फैशन और आभूषणों के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। प्रियजनों के साथ भोजन करने की खुशी का आनंद लें। अच्छे से तैयार हो कर किसी शो या कॉन्सर्ट में जाने का भी योग है।

शुभ अंकः 18
शुभ रंगः सुनहरा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mro7s

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Horoscope / ank rashifal prediction 26 july: इन लोगों के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक अंक राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो