कुंभ राशि
आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा। दफ्तर में अपने अधूरे कामों को निपटाने की सलाह दी जाती है अन्यथा बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। लोहे का कारोबार करने वालों के लिए आज का दिन लाभदायक है। युवाओं के लिए नशा और बुरी संगत से दूर रहने में भलाई है। खर्चे बढ़ सकते हैं। वाहन संभलकर चलाएं। प्रेम संबंध में हैं तो साथी से कोई तोहफा मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने अधिकारियों से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी, वरना वे आपसे खफा हो सकते हैं। किसी भी नई योजना में निवेश से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना लाभदायक होगा। इस राशि के कारोबारियों को आज जमकर लाभ मिलेगा जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। आज रुके हुए काम पूरे करने में सफल होंगे। आज आपके लिए शुभ रंग हरा और बैंगनी रहेगा। साथ ही आज चने की दाल का दान शुभ होगा।