इस रिवॉर्ड का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको ( www.tatasky.com/refer ) इस साइट पर जाना होगा या टाटा स्काई ऐप पर लॉग इन कर रेफरल प्रोग्राम पेज पर जाना होगा। यहां जानें के बाद आपको अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी देने के बाद अपना सब्सक्राइबर आईडी डालना होगा। अब आप किसी को कंपनी की सर्विस रेफर करने के लिए सोशल साइट्स जैसे फेसबुक पोस्ट, फेसबुक मैसेंजर, ट्विटर , वॉट्सऐप और ईमेल का इस्तेमाल कर या रेफरल लिंक को कॉपी कर किसी को मैसेज भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप जिसे कंपनी की सर्विस रेफर करना चाहते हैं उसका नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर की जानकारी दे कर भी रेफर कर सकते हैं।
बता दें पिछले सप्ताह ही Tata Sky ने अपने SD और HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 300 रुपये की कटौती की है। कंपनी की वेबसाइट पर सेट-टॉप बॉक्स को नई कीमत के साथ लिस्ट भी कर दिया गया है। अब ग्राहक टाटा स्काई के एसडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,399 रुपये और एचडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। पहली कीमत कटौती के बाद इन दोनों ही सेट-टॉप बॉक्स की कीमत क्रमश: 1,600 और 1,800 रुपये हो गई थी। टाटा स्काई की माने तो अब ग्राहक सेट-टॉप बॉक्स को देश के किसी भी शहर और गांव के लोकल डीलर्स और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।