scriptSony Bravia सीरीज में लॉन्च हुए तीन नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी, कंपनी का दावा घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल का मज़ा | Sony BRAVIA XR Full Array LED X90K TV series launched | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Sony Bravia सीरीज में लॉन्च हुए तीन नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी, कंपनी का दावा घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल का मज़ा

Sony ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज Bravia XR90K को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में मॉडल लॉन्च किया है।

Jun 06, 2022 / 07:25 pm

Bani Kalra

sont_smart_tv.jpg

Sony Bravia

Sony ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज Bravia XR90K को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में मॉडल लॉन्च किया है। ये सभी 4K रेजॉलूशन स्क्रीन के साथ आते हैं। कंपनी का दावा हैं सभी टीवी घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देते हैं। इसके अलावा इन टीवी में शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ डॉल्बी-ऐटमॉस के साथ 3D सराउंड अपस्केलिंग दिया गया है।

 

कीमत और उपलब्धता:

 

कीमत की बात करने तो Sony XR-55X90K की कीमत 129,990 रुपये है जबकि Sony XR-65X90K मॉडल की कीमत 179,990 रुपये है इसके अलावा Sony XR-75X90K मॉडल का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी भी जानकारी सामने आ जायेगी। Sony के इन टीवी को Sony सेंटर्स के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स से आप खरीद सकते हैं, ये मॉडल अब बिक्री के लिए तैयार हैं।

 

फीचर्स:

 

Sony ने इन टीवी में Full Array LED पैनल लगाए हैं जोकि 4K रेजॉलूशन वाले हैं इनमे 100Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे वीडियो स्मूथ रहते हैं और टीवी देखने का अनुभव भी बेहतर मिलता है। क्लियर और ब्राइट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें कॉग्निटिव प्रोसेसर XR के साथ XR 4K अपस्केलिंग और XR मोशल क्लैरिटी टेक्नॉलजी को शामिल किया गया है। जो लोग टीवी पर गेमिंग का मज़ा लेना चाहते हैं उनके लिए ये टीवी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

 

ये टीवी HDMI 2.1 कंपैटिबिलिटी के साथ आते हैं। सभी टीवी में ऑटोमैटिक ऐंबिएंट ऑप्टिमाइजेशन के लिए लाइट सेंसर्स भी दिए गए हैं। बेहतर साउंड के लिए इन टीवी में दो फुल रेंज बेस-रिफ्लेक्स स्पीकर और दो ट्वीटर दो ट्वीटर दिए हैं। दोनों मिलकर 40 वॉट का साउंड आउटपुट देते हैं। इसके अलावा ऑडियो क्वॉलिटी को बेहतर बेहतर फील देने के लिए टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस, XR साउंड पोजिशन, अकाउस्टिक मल्टी-ऑडियो और 3D अपस्केलिंग मिल रही है। टीवी गूगल टीनी ओएस पर काम करते हैं। इसमें गूगल प्ले के ऐप्स को भी ऐक्सेस किया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Sony Bravia सीरीज में लॉन्च हुए तीन नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी, कंपनी का दावा घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल का मज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो