scriptSamsung ने पेश किये सबसे फ़ास्ट और पावरफुल Air Purifiers, 99.97% कीटाणुओं का होगा सफाया | Samsung launched New Fast and Powerful Air Purifiers in india price features | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Samsung ने पेश किये सबसे फ़ास्ट और पावरफुल Air Purifiers, 99.97% कीटाणुओं का होगा सफाया

Samsung ने भारत में अपनी नई पावर पैक्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एनेबल्ड एयर प्यूरीफायर्स की नई रेंज लॉन्च किया है। ये एयर प्यूरीफायर 99.97% नैनो-साइज के कण, बहुत सूक्ष्ण धूलकणों, बैक्टिरिया और एलरजेंस को हटा देते हैं।

Nov 04, 2022 / 01:37 pm

Bani Kalra

samsung_air.jpg

Samsung ने भारत में अपनी नई पावर पैक्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एनेबल्ड एयर प्यूरीफायर्स की नई रेंज लॉन्च किया है। ये एयर प्यूरीफायर 99.97% नैनो-साइज के कण, बहुत सूक्ष्ण धूलकणों, बैक्टिरिया और एलरजेंस को हटा देते हैं। खास बात यह है कि ये नए एयर प्यूरीफायर 645 वर्ग फुट तक के बड़े क्षेत्र को कवर करते हैं। ये एयर प्यूरीफायर मास्टर बेडरूम, फिटनेस स्टूडियोज, हॉस्पिटल के कमरों और दूसरी बड़ी जगहों के लिए परफेक्ट है।


फीचर्स

नए एयर प्यूरीफायर्स-AX46 और AX32 मॉडल्स को वन-बटन कंट्रोल के साथ डिजाइन किया गया है और ये दिखने में भी काफी प्रीमियम हैं। IOT का सपोर्ट होने की वजह से इन एयर प्यूरीफायर को आप अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा आप अपने मोबाइल से ही हवा की गुणवत्ता जांच सकते हैं और एयर प्यूरीफायर्स के दूसरे फंक्शंस को नियंत्रित कर सकते हैं।


नए एयर प्यूरीफायर्स में एक मल्टीलेवल कैपेसिटी वाला प्योरिफिकेशन सिस्टम भी है, जो अल्ट्राफाइन डस्ट को हटाता है। इस सिस्टम में एक धुलाई किया जा सकने वाला प्री फिल्टर शामिल है, जो बड़े धूलकणों को अलग कर देता है। उसके बाद एक्टिवेटेड कार्बन डियोडोराइजेशन फिल्टर नुकसानदायक गैसों को हटा देता है। धूल कण संग्रह करने वाला फिल्टर 99.97% माइक्रो धूल कणों को कैप्चर कर लेता है।


Samsung AX46 मॉडल न्यूमेरिक ईजी व्यू डिस्प्ले फीचर और लेजर PM 1.0 सेंसर के साथ आता है। सेंसर हवा की क्वॉलिटी को रियल टाइम में मॉनिटर करता है। इसमें दिए गये डिस्प्ले पर डिटेल्स देख पायेंगे, जो PM 1.0/2.5/10 पॉल्यूटेंट्स के लेवल को दिखाता है। यह 4-कलर इंडिकेटर के साथ ओवरऑल एयर क्वालिटी लेवल भी दिखाता है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया अचार बनाने वाला माइक्रोवेव, अब मिनटों में बनेगा हर तरह का अचार, जानिए कीमत


कीमत और वेरिएंट

कीमत की बता करें तो Samsung AX32 एयर प्योरीफायर की कीमत 12,990 रुपये है जबकि AX46 मॉडल की कीमत 32,990 रुपये है। दोनों एयर प्यूरीफायर के साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी। आप इन्हें Samsung के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Samsung ने पेश किये सबसे फ़ास्ट और पावरफुल Air Purifiers, 99.97% कीटाणुओं का होगा सफाया

ट्रेंडिंग वीडियो