script26,990 रुपये का Window AC सिर्फ 1,290 रुपये देकर ले आयें घर! यहां जानिये सभी ऑफर्स | Pay just Rs 1290 and bring home a new window ac check all offers and deal | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

26,990 रुपये का Window AC सिर्फ 1,290 रुपये देकर ले आयें घर! यहां जानिये सभी ऑफर्स

Best cheapest AC: इस गर्मी अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती बजट वाला 1 टन का AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहे हैं।

Mar 06, 2023 / 09:59 am

Bani Kalra

best_ac.jpg

best window AC


AC on EMI:
गर्मी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से दिन के समय पारा हाई हो जाता है, माना जा रहा है कि अगल एक-दो महीनो में पारा अभी और ऊपर जाएगा आर उस समय गर्मी को झेल पाना भी कठिन हो जायेगा। इतना ही चिपचिपी गर्मी में कूलर भी फेल हो जाते हैं। ऐसे में AC (एयर कंडीशनर)इस समस्या से राहत दिलाते हैं। इस गर्मी अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती बजट वाला 1 टन का AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां हम आपको 1.0 टन 3 स्टार विंडो AC के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते हैं इन वैल्यू फॉर मनी एयर कंडीशनर के बारे में।



AC on EMI:
गर्मी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से दिन के समय पारा हाई हो जाता है, माना जा रहा है कि अगल एक-दो महीनो में पारा अभी और ऊपर जाएगा आर उस समय गर्मी को झेल पाना भी कठिन हो जायेगा। इतना ही चिपचिपी गर्मी में कूलर भी फेल हो जाते हैं। ऐसे में AC (एयर कंडीशनर)इस समस्या से राहत दिलाते हैं। इस गर्मी अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती बजट वाला 1 टन का AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां हम आपको 1.0 टन 3 स्टार विंडो AC के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते हैं इन वैल्यू फॉर मनी एयर कंडीशनर के बारे में।



Voltas 1 टन 3 स्टार Window AC (कीमत 26,990 रुपये)

Voltas के AC काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं और अपनी बेहतर सर्विस के लिए भी पॉपुलर है। आप कंपनी का मॉडल -123 Lyi/123 LZF खरीद सकते हैं। इस मॉडल की कीमत 26,990 रुपये है जिसे आप 1,290 रुपये की EMI कीमत पर घर ला सकते हैं। यह AC छोटे साइज के कमरों के लिए उपयुक्त है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रीस्टार्ट, टर्बो मोड और कंप्रेसर टाइप refrigerant जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह सफ़ेद कलर में आपको मिलेगा और इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। आप इस मॉडल को अमेज़न से खरीद सकते हैं। इस मॉडल पर नो कॉस्ट EMI और अन्य बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।


Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC (कीमत 5,690 रुपये)

25 हजार रुपये अगर आपका बजट है तो आप Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC (GLW12C3XWSEW,White) को चुन सकते हैं। इसमें बेहतर डिजाइन और अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है। फीचर्स की बात करें तो इस AC में क्लीन एयर फ़िल्टर, LED डिस्प्ले, सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन, ऑटो रीस्टार्ट, रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन और आसान इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं । यह मध्यम आकार के कमरे के लिए उपयुक्त है। यह एक 3 स्टार रेटिंग वाला मॉडल है।

इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरशित मानी जाती है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। लॉयड विंडो AC नॉन-इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसकी कीमत 25,690 रुपये (कीमत कम और ज्यादा होती रहती है) है। आप इस AC को महज 1,227 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। आप इस मॉडल को अमेज़न से खरीद सकते हैं। नो कॉस्ट EMI और अन्य बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 26,990 रुपये का Window AC सिर्फ 1,290 रुपये देकर ले आयें घर! यहां जानिये सभी ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो