Flipkart TV Days सेल शुरू, 60% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका, जानें ऑफर्स
Amazon पर होगा बिक्री के लिए उपलब्धहाल ही में OnePlus TV के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon.in ) की वेबसाइट पर लैंडिंग पेज बनाया गया था। इससे यह तो साफ पता चलता है कि इस स्मार्ट टीवी को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बेचा जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी भी इसकी लॉन्चिंग डेट की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि OnePlus TV को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।
अमेजन पर बनाए गए पेज में इसमें Dolby Vision और 8 स्पीकर होनी की जानकारी दी गई है। वहीं, लीक रिपोर्ट की माने तो वनप्लस स्मार्ट टीवी में 2560 एमबी रैम के साथ मीडियाटेक MT5670 प्रोसेसर होगा। वहीं, चिपसेट में ARM Mail G51 GPU दिया गया है। इसका रेजॉलूशन ( 1920×1080 ) होगा। यह टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा और इसका स्क्रीन 4K टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
Vivo Z1x पहली बार 13 सितंबर को सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स
OnePlus TV स्क्रीन साइजइससे पहले आई रिपोर्ट की माने तो वनप्लस टीवी को 43, 55, 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया जाएगा। इनमें से कंपनी ने 55 इंच डिस्प्ले वाले टीवी की घोषणा कर दी है। OnePlus के स्मार्ट Tv को लेकर पिछले साल जानकारी तब सामने आई जब कंपनी के सीईओ Pete Lau ने जानकारी दी थी कि कंपनी स्मार्ट टीवी पेश करने की योजना बना रही है।