scriptनई आईफोन 15 सीरीज की वॉचेज अब भारत में उपलब्ध, 22 सितंबर से खरीद सकेंगे | New iPhone series watches will be available for sale from 22 September | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

नई आईफोन 15 सीरीज की वॉचेज अब भारत में उपलब्ध, 22 सितंबर से खरीद सकेंगे

नई एपल आईफोन 15 सीरीज, वॉच सीरीज 9 और एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) के लिए प्री-ऑर्डर अब भारत में उपलब्‍ध हैं और ये डिवाइस 22 सितंबर से देश के बाजारों में आ जाएंगे। पहली बार, ‘मेक इन इंडिया’ आईफोन 15 वैश्विक बिक्री के लिए 22 सितंबर से उपलब्ध होगा।

Sep 16, 2023 / 05:56 pm

जमील खान

Apple Watch SE

Apple Watch SE

नई एपल आईफोन 15 सीरीज, वॉच सीरीज 9 और एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) के लिए प्री-ऑर्डर अब भारत में उपलब्‍ध हैं और ये डिवाइस 22 सितंबर से देश के बाजारों में आ जाएंगे। पहली बार, ‘मेक इन इंडिया’ आईफोन 15 वैश्विक बिक्री के लिए 22 सितंबर से उपलब्ध होगा। नए उपकरण ऐप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर, मुंबई और नई दिल्ली में इसके स्वयं के ब्रांडेड खुदरा स्टोर, साथ ही अन्य अधिकृत एपल खुदरा विक्रेताओं पर उपलब्ध होंगे। 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्‍लस गुलाबी, पीले, हरे, नीले और काले रंग में 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत क्रमश: 79,900 और 89,900 रुपए से शुरू होती है।

आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्‍स (iPhone 15 Pro Max), 6.1 और 6.7-इंच डिस्प्ले आकार में, काले टाइटेनियम, सफेद टाइटेनियम, नीले टाइटेनियम और प्राकृतिक टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध हैं। आईफोन 15 प्रो की कीमत 134,900 रुपए से शुरू होती है और यह 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है। आईफोन 15 प्रो मैक्‍स की कीमत 159,900 रुपए से शुरू होती है और यह 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें

आईफोन 12 में ज्यादा रेडिएशन, इस देश ने बिक्री पर लगाया बैन

आकर्षक ईएमआई विकल्प और ट्रेड-इन ऑफर (आपके नए आईफोन के लिए 2,000 रुपए से लेकर 67,800 रुपए तक) उपलब्ध हैं। एपल वॉच सीरीज 9 अब 41 मिमी और 45 मिमी आकार में स्टारलाइट, मिडनाइट, सिल्वर, (प्रोडक्ट) रेड और एक नए गुलाबी एल्यूमीनियम केस के साथ-साथ सोने, चांदी और ग्रेफाइट केस में स्टेनलेस स्टील में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

एपल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch Series 9) की कीमत 41,900 रुपए और एपल वॉच एसई (Apple Watch SE) की कीमत 29,900 रुपए से शुरू होती है। सभी एपल वॉच सीरीज 9 केस स्विमप्रूफ और डस्टप्रूफ हैं, और इनमें क्रैक-प्रतिरोधी फ्रंट क्रिस्टल हैं। एपल वॉच अल्‍ट्रा 2 की कीमत 89,900 रुपए है। यह भी 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मैगसेफ चार्जिंग केस (यूएसबी‐सी) के साथ एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) अब ऑनलाइन 24,900 रुपए में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / नई आईफोन 15 सीरीज की वॉचेज अब भारत में उपलब्ध, 22 सितंबर से खरीद सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो