फीचर्स की बात करें तो Lloyd QLED Google TV के साथ सिनेमैटिक व्यू की खूबी मिलती है और 88% NTSC का सपोर्ट भी है जो कि 1.7 बिलियन कलर्स देता है। इसमें गूगल आधारित यूजर एक्सपेरियंस मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Lloyd QLED Google TV में डुअल बैंड वाई-फाई, के साथ HDMI पोर्ट मिलते हैं। Lloyd QLED Google TV के साथ भी किड्स मोड मिलता है। रिमोट में इन एप्स के लिए हॉटकीज मिलेंगी । बेहतर ऑडियो के लिए इनमें Dolby Vision-Atmos का सपोर्ट मिलता है।
Lloyd QLED Google TV रेंज की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें किफायती दाम में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवा देगी । ये सभी टीवी बैजेललैस डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे पूरी जानकारी नहीं दी गई है।