scriptHealth Tips : पीलिया को जड़ से मिटाएं नीम और मुलेठी के जादूई संगम से, जानिए कैसे करें सेवन | neem with mulethi benefits jaundice symptoms | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Health Tips : पीलिया को जड़ से मिटाएं नीम और मुलेठी के जादूई संगम से, जानिए कैसे करें सेवन

Health Tips: पीलिया, जिसे आमतौर पर जौंडिस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रमुख लिवर रोग है जिसमें लिवर की कार्यक्षमता में कमी होती है और रक्त में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है। यह रोग पीला रंग के पेशेवर लक्षणों के साथ आता है, जैसे कि आँखों और त्वचा का पीलापन, खून की कमी, थकान, और पेट में दर्द।

Sep 15, 2023 / 12:34 pm

Manoj Kumar

eating neem with mulethi

eating neem with mulethi

Health Tips: पीलिया, जिसे आमतौर पर जौंडिस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रमुख लिवर रोग है जिसमें लिवर की कार्यक्षमता में कमी होती है और रक्त में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है। यह रोग पीला रंग के पेशेवर लक्षणों के साथ आता है, जैसे कि आँखों और त्वचा का पीलापन, खून की कमी, थकान, और पेट में दर्द। पीलिया को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं, लेकिन नीम और मुलेठी का सेवन एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका हो सकता है। पीलिया की बीमारी होने पर शरीर के ऊपर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है, ऐसे में जानिए इन आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जो स्वास्थ्य से जुड़ी इन समस्यायों को दूर करने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होते हैं।
Health Tips: बीमारियों को शरीर से दूर रखने के लिए और इम्युनिटी को मजबूत बना के रखने के लिए नीम के साथ मुलेठी का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है,इनके रोजाना सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। ये पीलिया जैसी बीमारी को जड़ से दूर रखने में असरदार होते हैं, वहीं इनके रोजाना सेवन से इम्युनिटी से लेकर किडनी तक की कई सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। जानिए कि इन दोनों को रोजाना के डाइट में शामिल करते हैं तो शरीर को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
जानिए पीलिया बीमारी के इन लक्षणों के बारे में
वेट का तेजी से कम होना, बॉडी में खून की कमी हो जाना, आंखों का रंग पीला हो जाना, यूरिन का रंग पीला आना, भूख की कमी, चक्कर आना, पाचन तंत्र का कमजोर हो जाना, थकावट की कमी होना ये सारे लक्षण पीलिया की बीमारी के हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

रोज़ाना खाएं ये 10 फूड्स, कभी पास नहीं आएंगी बीमारियां



पीलिया की बीमारी को दूर करने के लिए अपना सकते हैं इन टिप्स को

नीम के पत्तियों का करें सेवन
नीम के पत्तियों का सेवन पीलिया के पेशेंट्स के लिए बहुत ही ज्यादा गुणकारी माना जाता है, इसके सेवन से पीलिया की समस्या धीरे-धीरे जड़ से दूर हो जाती हैं, आप रोजाना नीम के पत्तों का सेवन तो करें, वहीं इसके पत्तियों के रस को भी डाइट में शामिल करें।
यह भी पढ़ें

मुंग की बढ़ती कीमतों के बीच जानिए मुंग खाने के जबरदस्त फायदे, रोजाना खाएं सिर्फ एक मुट्ठी




https://youtu.be/D4M5-pf1fjM
मुलेठी
मुलेठी का सेवन आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसी समस्यायों को दूर करने में असरदार होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें ग्लिसराइड एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे कई सारे तत्व पाए जाते हैं जो पीलिया की बीमारी को दूर करते हैं, ज्यादा फायदा चाहते हैं तो आप इसमें शहद मिला के भी सेवन कर सकते हैं।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Health Tips : पीलिया को जड़ से मिटाएं नीम और मुलेठी के जादूई संगम से, जानिए कैसे करें सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो