1. जैतून के तेल
जैतून के तेल बालों से जूं भगाने में बहुत ही फायदेमंद होते है। क्योंकि जैतून के तेल की महक से जुओं को सहन नहीं होता है और वो मर जाते है। अगर आप भी जुओं से छुटकारा पाना चाहते है, तो जैतून के तेल को अपने बालों और स्कैल्प में जरूर लगाएं। इससे आपको जल्द ही फायदा मिलेगी।
असमय से होने वाले सफेद बालों से छुटकारा दिलाएंगे, ये घरेलू नुस्खे
2. नीम के पत्तेनीम के पत्ते बालों से जूं भगाने में काफी फायदेमंद साबित होते है। नीम के पत्ते में जुओं को मारने के गुण होते है। इसलिए आप नीम के पत्तो का पेस्ट बनाकर अपने बालों के जड़ों में लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें और गीले बालों में कंघी करें। ऐसा करने से आपके बालों से जूं निकल जायेंगे।
प्याज का रस बालों से जूं भगाने में काफी फायदेमंद साबित होते है। क्योंकि प्याज में सल्फर की अत्यधिक मात्रा पाया जाता है, जिससे बालों से जूं साफ हो जाते है। इसलिए आप प्याज का रस निकलकर अपने बालों के जड़ों में लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके बालों से जूं साफ हो जाते है।
क्या आप दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम
4. नींबू का रसनींबू का रस बालों से जूं भगाने में मददगार साबित होते है। क्योंकि नींबू का रस अम्लीय होने की वजह से जुएं मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप नींबू का रस निकलकर अपने बालों के जड़ों में लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके बालों से जूं साफ हो जाते है।