• सिर दर्द में पुष्कर मूल को चंदन की तरह घिसकर उसके लेप को माथे पर लगाने से सिर दर्द ठीक होने के साथ ठंडक भी पहुंचती है।
• पीपल, सौंफ, मुलहठी, कूठ और सोंठ का चूर्ण भी सर दर्द से राहत दिलाता है। इसके लिए सभी सामग्री की 10 ग्राम मात्रा लेकर उनका बारीक चूर्ण बना लेंगे। फिर चूर्ण में एक चम्मच पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लेंगे। इस लेप को माथे पर लगाने से सिर दर्द में आराम मिलेगा।
• एक चम्मच सोंठ का पाउडर लेकर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और गर्म कर लें। फिर हल्का गुनगुना हो जाने पर इसे माथे पर लगा लें। लेप के सूख जाने पर हटा लें।
यह भी पढ़ें:
• अगर आपको सिर दर्द हो रहा है तो आप गरम मसाला चाय भी पी सकते हैं। इसके अलावा यह चाय सुस्ती भगाकर स्फूर्ति लाती है। गरम मसाला चाय में तुलसी के कुछ पत्ते और एक लौंग भी डाल सकते हैं। इसके अलावा थोड़ी सी अदरक और इलायची मिलाकर भी इसका स्वाद बढ़ाया जा सकता है। यह चाय आपको बिल्कुल तरोताजा कर देगी।
• बहुत से लोगों का सिर दर्द बाम लगाने अथवा दवाई लेने से भी सही नहीं होता है। इसके लिए मुलहठी चूर्ण कारगर हो सकता है। महीन पीसी हुई मुलहठी के चूर्ण को नाक के पास ले जाकर सूंघने से सिरदर्द में राहत मिलती है।
• कभी-कभी पूरे सिर में दर्द ना होकर सिर के किसी एक हिस्से में भयंकर दर्द होता है। इसके लिए सिर के जिस हिस्से में दर्द हो रहा हो, उस तरफ वाले नाक के छिद्र में सरसों के तेल की कुछ बूंदें डालकर जोर से सांसों को ऊपर की तरफ खींचें। इस उपाय से भी सिरदर्द में आराम मिलता है।
• दालचीनी का लेप भी आपकी इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए दालचीनी को पानी के साथ महीन पीसकर पतला लेप बना लेंगे। अबे इसे माथे पर लगा लें और लेप सूख जाने पर उसे हटा लें। तीन-चार बार ऐसा करने पर सिर दर्द बंद हो जाएगा।
• सिर दर्द होने पर छोटी इलायची के दाने तथा गोदन्ती भस्म, प्रवाल भस्म तीनों को पीसकर एक बारीक चूर्ण बना लें। दही और पानी के साथ थोडा सा चूर्ण मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन कर लें। इससे आपको सरदार जी सिर दर्द से निजात मिलेगी।