scriptस्ट्रेंजर थिंग्स फेम नोआ श्नैप ने वीडियो में खुलकर बताया कि वह ‘गे’ हैं | Stranger Things Web Series Fame Noah Schnapp Confirmed that He is a gay | Patrika News
हॉलीवुड

स्ट्रेंजर थिंग्स फेम नोआ श्नैप ने वीडियो में खुलकर बताया कि वह ‘गे’ हैं

Stranger Things : वेब सीरिज स्ट्रेंजर थिंग्स एक्टर नोआ श्नैप ने अपना एक वीडियो जारी किया है और उसमें उन्होंने यह बताया है कि यह रास उन्होंने 18 साल तक छुपाकर रखा था कि वह असल जिदंगी में ‘गे’ हैं।

Jan 06, 2023 / 06:13 pm

Anju Chaudhary Bajpai

noah.jpg

Stranger Things actor Noah Schnapp confirm He is a ‘Gay’

Noah Schnapp: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर्स थिंग्स’ बच्चों और बड़ों के बीच काफी फेमस है। इस सीरिज में एक्टर नोआ श्नैप को सभी बेहद पसंद करते हैं। उनकी एक्टिंग और कॉमेडी दोनों ही फैंस को खूब पसंद है। (Netflix Stranger Things) नोआ श्नैप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि वह असल जिंदगी में ‘गे’ (समलैंगिक) हैं। उनको ताज्जुब तब हुआ जब उन्होंने अपने पैरेंट्स को यह बात बताई। नोआ श्नैप के पैरेंट्स ने उनसे कहा की वह यह बात पहले से ही जानते थे। 18 साल के बाद सबसे सामने नोआ श्नैप ने अपना यह वीडियो जारी करके साफ कर दिया है कि उन्हें कोई कुछ भी कहे वह किसी से नहीं डरते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और नोआ श्नैप के फैंस उन्हें स्पोर्ट भी कर रहें हैं। ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ (Stranger Things Noah Schnapp) में क्लोज्ड गे टीनएजर विल बायर्स का रोल प्ले करने वाले इंग्लिश एक्टर नोआ श्नैप को सभी पसंद करते है। नोआ श्नैप के इस खुलासे के बाद हर तरफ उनके नाम की चर्चा काफी तेज हो गई है।

नोआ श्नैप ने वीडियो में किया खुलासा

नोआ श्नैप ने कहा कि ‘मैंने अपनी फैमिली और दोस्तों से पिछले 18 साल से में डर की वजह से ये बात छिपाता आ रहा कि मैं गे हूं। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि हम सब जानते हैं। इतना ही नहीं नोआ श्नैप के वीडियो के कैप्शन में ये लिखा हुआ है कि- मैंने जो सोचा था उसके हिसाब से मैं कई गुना ज्यादा वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिग्स’ के किरदार विल बायर्स के रोल के समान हूं।

यह भी पढ़ें

के एल राहुल की दुल्हनिया बनेंगी अथिया शेट्टी, ग्रैंड वेडिंग की तारीख और वेन्यू हुआ फाइनल



पैरेंट्स ने किया स्पोर्ट

एक्टर नोआ श्नैप (Noah Schnapp) के इस बयान पर उनके पैरेंट्स की राय सबसे ज्यादा मायने रखती है। नोआ श्नैप ने जब अपने पैरेंट्स को यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि वह पहले से ही यह बात जानते थे कि वह ‘गे’ (gay) हैं।

यह भी पढ़ें

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिशा पाटनी की रोमांटिक फोटोज, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने मारा ताना




यह भी पढ़ें

तुनिषा शर्मा के रोल में नजर आएंगी अवनीत कौर



इस तरह से सेक्सुएलिटी पर नोआ श्नैप (Noah Schnapp is gay) के इस बड़े खुलासे ने इंटरनेट को हिला डाला है। नोआ श्नैप ने जबसे यह वीडियो शेयर किया है वह काफी खुश है और उनका कहना है कि उनके दिल से एक बोझ उतर गया है।

यह भी पढ़ें

उर्फी जावेद को कह डाला आई लव यू, दिल के बदले दिया गुलाब

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / स्ट्रेंजर थिंग्स फेम नोआ श्नैप ने वीडियो में खुलकर बताया कि वह ‘गे’ हैं

ट्रेंडिंग वीडियो