ऑस्कर 2024 के आधिकारिक नामांकन (Oscars 2024 Nominations) का ऐलान 23 जनवरी, 2024 को कर दी गई है। अब नामांकन और आखिरी वोटिंग के बीच 4 हफ्ते का समय है। यानी फाइनल वोटिंग 22 फरवरी से शुरू होगी और 27 फरवरी को खत्म हो जाएगी। इसके बाद 10 मार्च, 2024 को अवॉर्ड फंक्शन आयोजित होगा।
पिछली बार की तरह इस साल भी इस अवॉर्ड फंक्शन को अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) होस्ट करेंगे। जिमी किमेल ने 2017, 2018 और 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट किया है और अब 2024 में वह चौथी बार इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करेंगे।
ऑस्कर 2024 के नामांकन का ऐलान कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। इनमें ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल हैं। यह फंक्शन एकाडेमी अवॉर्ड्स के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा आप ऑस्कर के 96वें संस्करण के नामांकनों की घोषणा इंडियन OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।