scriptHollywood Hills में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तांडव देख फेमस सिंगर Dua Lipa ने बयां किया दर्द | Patrika News
हॉलीवुड

Hollywood Hills में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तांडव देख फेमस सिंगर Dua Lipa ने बयां किया दर्द

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स में हाहाकार: लॉस एंजिल्स में लगी जंगल की आग ने कम से कम 10 लोगों की जान ले ली है और करीब 10,000 इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। हॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों का घर आग में जलकर राख हो गया। आग का तांडव देख सोशल मीडिया पर फेमस सिंगर दुआ लिपा ने भावुक पोस्ट शेयर किया है।

मुंबईJan 10, 2025 / 09:40 pm

Saurabh Mall

Los Angeles Fire Dua Lipa

Los Angeles Fire Dua Lipa

Fire In California: तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है। लॉस एंजिल्स में रहने वाले लोग अब घर छोड़ कर जा रहे हैं। इसी बीच आग का खौफनाक मंजर देख चर्चित सिंगर दुआ लिपा ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘”मैं सुरक्षित हूं और शहर से बाहर निकल गई हूं। अपने सभी दोस्तों और शहर के लोगों के बारे में सोच रही हूं जिन्हें अपने घर खाली करने पड़े हैं। मैं उन लोगों के लिए कुछ लिंक साझा करुँगी जो मदद करना चाहते हैं। कठिन समय से गुज़र रहे सभी लोगों को मेरा प्यार, सुरक्षित रहें और एक-दूसरे का ख्याल रखें।”
Dua-Lipa
Dua-Lipa
बता दें दुआ लिपा अब उन लोगों की मदद कर रही हैं जो पीड़ितों के लिए आश्रय गृहों में दान करना चाहते थे।

लॉस एंजिल्स में बड़े पैमाने पर विनाश

लॉस एंजिल्स में विनाशकारी जंगल की आग के कारण बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है। लॉस एंजिल्स में लगी आग ने कम से कम 10 लोगों की जान ले ली है और करीब 10,000 इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि 150,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। गुरुवार को तीसरी रात तक पांच से अधिक जगहों पर आग लगी रही, जबकि शुष्क रेगिस्तानी हवाओं के कारण आग की लपटें फिर से तेज हो गई हैं।
शहर के पश्चिमी हिस्से में सांता मोनिका और मालिबू के बीच पैलिसेड्स फायर और पासाडेना के पास पूर्व में ईटन फायर को पहले ही लॉस एंजिल्स के इतिहास में सबसे विनाशकारी माना जाता है, जिसने 34,000 एकड़ (13,750 हेक्टेयर) या लगभग 53 वर्ग मील से अधिक क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Hollywood Hills में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तांडव देख फेमस सिंगर Dua Lipa ने बयां किया दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो