2. मांसपेशियों में अचानक ऐंठन
3. हल्का चोट लगने पर भी ज्यादा खून बहना
4. घाव का जल्दी न भरना
5. दांतों या मसूड़ों से अक्सर खून आना
6. मल का त्याग करते समय या पेशाब के दौरान खून निकलना
7. मासिक धर्म के दौरान अधिक दर्द होना
2. इस विटामिन की कमी से हड्डियां संबंधित बीमारियां, जैसे ऑस्टियोपोरोसिस हो सकती हैं।
3. विटामिन-के की कमी से रक्त धमनियां सख्त हो जाती हैं और कमजोर आंखों की समस्या भी हो सकती है।
4. विटामिन के की कमी के चलते दिल से जुड़ी बीमारियां भी हो जाती हैं। ये भी पढ़ें , सर्दियों में शरीर को गरम रखने के लिए ये फल जरूर खाए स्वास्थ के लिए भी है लाभदायक ,
5. विटामिन K की कमी की वजह से ही जोड़ों में भी दर्द की समस्या होने लगती है।
विटामिन के का मुख्य मुख्य स्रोत दूध दही पनीर हैं। वहीं अगर आप मांसाहारी हैं तो चिकन अंडे से भी विटामिन प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन शाकाहारी हैं तो आप चीज सॉफ्ट चीज पालक ब्रोकली स्प्राउट का सेवन कर सकते हैं।
शरीर में विटामिन K की कमी से बचाव के लिए अपने खानपान का खास ख्याल रखें। हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक पत्ता गोभी, फूल गोभी और ब्रोकोली आदि का सेवन करें। यह सब्जियां विटामिन K से भरपूर होती हैं और इनके सेवन से विटामिन K की कमी को पूरा किया जा सकता है। विटामिन K की कमी से बचाव के लिए आप डॉक्टर की सलाह से विटामिन K की गोलियां या सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं। विटामिन K की कमी से बचने के लिए आप विटामिन K का इंजेक्शन भी ले सकते हैं। इससे कम समय में विटामिन K की कमी को पूरा किया जा सकता है। हालाँकि आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई उपचार करना चाहिए।