scriptएनएमसी ने चार मेडिकल कॉलेजों को दी मंजूरी | Patrika News
स्वास्थ्य

एनएमसी ने चार मेडिकल कॉलेजों को दी मंजूरी

Karnataka में वर्तमान में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में 70 मेडिकल कॉलेज हैं। 2023-24 में कुल 11,745 मेडिकल सीटें Medical Seats उपलब्ध हैं।

बैंगलोरJul 08, 2024 / 07:45 pm

Nikhil Kumar

-अब 600 ज्यादा सीटें

बेंगलूरु. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग National Medical Commission (एनएमसी) ने कर्नाटक के लिए चार नए स्नातक मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। इसमें रामनगर स्थित रामनगर आयुर्विज्ञान संस्थान भी शामिल है। कनकपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बीजीएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा पीइएस यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च शेष तीन कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में प्रत्येक में 150 सीटें होंगी। यानी 600 सीटें बढऩे से मेडिकल सीटों की कुल संख्या 12,345 हो जाएगी।
Karnataka में वर्तमान में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में 70 मेडिकल कॉलेज हैं। 2023-24 में कुल 11,745 मेडिकल सीटें Medical Seats उपलब्ध हैं।राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित सरकारी मेडिकल कॉलेज को कनकपुर में स्थानांतरित करने के निर्णय से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। इस कॉलेज को पहले राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस परिसर में स्थापित करने की योजना थी। यह उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बीच प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया था। आखिरकार, अब दोनों जगहों पर एक-एक मेडिकल कॉलेज बन गया है।

Hindi News / Health / एनएमसी ने चार मेडिकल कॉलेजों को दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो