हाई कोलेस्ट्रॉल के डेंजरस साइन-Dangerous Signs of High Cholesterol
लैरींगोस्कोप जर्नल की एक स्टडीज में ये बात सामने आई है कि जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल हाई होने लगता है तो तीन तरह की अजीब सी स्मेल आनी शुरू हो जाती है। अगर कूड़े या नाली की बदबू ,किसी भी तरह की अनप्लीजेंट महक, या किसी चीज के जलने की महक बार-बार आ रही और आपके आस-पास ऐसा किसी और को महसूस नहीं हो रहा तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत है।
धमनियों में जमा होने वाला प्लाक हाई कोलेस्ट्ऱॉल का संकेत है, और जब ये नसों में जब जाती है तो ब्लड सर्कुलेशन खराब होने लगता है। इसे पैरों में सबसे ज्यादा असर होता है और यही कारण है जब कोलेस्ट्रॉल हाई होता है तो पैरों की पिंडलियों में दर्द के साथ नसें भी उभरी और गहरे रंग की नजर आने लगती हैं। कई बार पैरों के तलवे भी सुन्न होने लगते हैं।
आपकी धमनियों में जब प्लाक जमा होने लगताहै तो आपकी धमनियां संकरी हो जाती है, जिसकी वजह से खून रुकना शुरू हो जाता है। ऐसा शरीर के कई हिस्सों में होता है, जिसमें आपके नाखून भी शामिल हैं। इसकी वजह से आपके नाखून का रंग पीला होने लगता है या फिर नाखूनों में दरारें बननी लगती हैं। इतना ही नहीं आपके नाखून की ग्रोथ भी रुक जाती है।