मुंह से सांस लेने पर हमें ड्राई माउथ खर्राटे सांस से गंदी बदबू आना ब्रेन फॉग उठते समय काफी इरीटेशन महसूस होना और थकान महसूस होना जैसे लक्षण महसूस करने को मिल सकते हैं। इससे आपको बहुत से स्लीप डिसऑर्डर भी हो सकते हैं। आपको डार्क सर्कल की परेशानी भी हो सकती है। आप खर्राटे लेने और सांसों से गंदी बदबू की वजह से दूसरों को भी परेशान कर सकते हैं।
1. अगर आप लगातार मुंह से सांस लेते हैं तो आपको बंद नाक की समस्या देखने को मिल सकती है। 2. आपके टॉन्सिल्स थोड़े बड़े हो सकते हैं।
उपचार के लिए आप डिप्रेशन और एंजाइटी कम करने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं।
नाक बंद की समस्या को सुलझाने के लिए पहले उसका कारण जाने और फिर डॉक्टर से दवाई ले सकते हैं।
अपनी कमर के बल सोना भी आपकी मदद कर सकता है।
ऐसी चीजों से अपने घर को साफ रखें जिससे आपको एलर्जी हो सकती है और आपका नाक बंद हो सकती है।
नाक से सांस लेने पर आपके फेफड़ों तक एकदम शुद्ध हवा पहुंचती है और इससे आप काफी सारी समस्याओं से बच भी सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि मुंह की बजाए अधिक से अधिक नाक से ही सांस लें।