scriptHair Treatments: बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे | Hair Treatments: benefits of eating gooseberry for hair | Patrika News
स्वास्थ्य

Hair Treatments: बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे

Hair Treatments: आज के खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से बच्चों में भी सफ़ेद बाल और से पहले गंजापन देखने को मिल रहा है। इन समस्याओं के पीछे मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त शैंपू व तेल भी जिम्मेदार हैं।
 

Jun 30, 2021 / 10:23 am

Deovrat Singh

anvla.png

Hair Treatments: आज के खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से बच्चों में भी सफ़ेद बाल और से पहले गंजापन देखने को मिल रहा है। इन समस्याओं के पीछे मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त शैंपू व तेल भी जिम्मेदार हैं। इस समस्या से बचने के लिए लाइफस्टाइल में सुधार करने के साथ ही प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बालों के लिए आंवला कितना गुणकारी है, आइए जानते हैं इसके बारे में…

यह भी पढ़ें

जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

आंवले का प्रयोग
बालों के लिए ही नहीं, आवंला बहुत सी बीमारियों में औषधी के रूप में काम लिया जाता है। बाल संबंधी समस्याएं विटामिन सी की कमी से होती हैं। ऐसे में आंवले का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। आंवले रस पीने के अलावा इसे सब्जी या मुरब्बे के रूप में भी खा सकते हैं। ताजा आंवला न मिलने की स्थिति में इसका चूर्ण ले सकते हैं। चूर्ण को डॉक्टरी सलाह से ही लें। यह पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाता है।

यह भी पढ़ें

फिट रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को रोज लेनी चाहिए इतनी कैलोरी

तेल मालिश
महिलाएं आजकल बालों को खुला रखती हैं। प्रॉपर तेल की मालिश नहीं करने से बालों की जड़ को पोषण नहीं मिलता और वे झडऩे लगते हैं। जो लड़कियां चिपचिपे बाल नहीं चाहतीं उन्हें रात के समय नारियल, तिल्ली या सरसों के तेल को गुनगुना गर्म कर मालिश करनी चाहिए। सुबह उठने के बाद बालों को अच्छे से धो लें।

यह भी पढ़ें

डिप्रेशन के यह लक्षण नजर आने पर तुरंत करें घरेलू उपाय

ये भी आजमाएं
35 या उससे भी कम उम्र में लोग बालों को नेचुरली काला करने के लिए आंवले का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आंवला, काले तिल व भृंगराज को समान रूप ले लेवें। इसमें बूरा चीनी मिलाकर 20-20 ग्राम सुबह शाम सेवन करें। लेकिन जुकाम में इसका इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें

ऐसे पता करें आपका वजन हाइट के अनुसार सही है या नहीं

नाक में षढ़बिंदु तेल
आयुर्वेद के अनुसार नाक में षढ़बिंदु और अरूण तेल की 4-4 बूंदे डालने से जुकाम में राहत मिलती है। इसकी महक बालों को जड़ से मजबूत करती है। यदि ये तेल उपलब्ध न हों तो सरसों या घी को नाक में हल्का सा लगाकर सूंघने से भी फायदा होता है।

Web Title: Hair Treatments: benefits of eating gooseberry for hair

Hindi News / Health / Hair Treatments: बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे

ट्रेंडिंग वीडियो