Peanuts khane ke fayde : त्वचा के लिए वरदान: झुर्रियां होंगी गायब
मूंगफली (Peanuts) में प्रचुर मात्रा में विटामिन ‘सी’ पाया जाता है, जो कोलेजन के उत्पादन में सहायक है। कोलेजन हमारी त्वचा की लचीलापन और मजबूती को बनाए रखने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करता है, जिससे त्वचा जवां और चमकदार बनी रहती है।Peanut Benefits : दिल को रखे स्वस्थ
मूंगफली (Peanuts khane ke fayde) में मोनो-अनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा घटाता है। यह ब्लड लिपिड प्रोफाइल को बेहतर बनाकर हार्ट स्ट्रोक के जोखिम को कम करने में मदद करता है।Peanut Benefits : कैंसर से बचाव में सहायक
मूंगफली (Peanuts) में रेस्वेराट्रोल नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है।Peanut Benefits : अवसाद में राहत
मूंगफली (Peanuts) में ट्राइप्टोफैन नामक पोषक तत्व मौजूद होता है, जो सेरोटोनिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। यह मूड को बेहतर बनाकर अवसाद से लड़ने में मदद करता है।Peanuts khane ke fayde : पोषण से भरपूर मूंगफली
100 ग्राम (Peanuts) मूंगफली में: – 49 ग्राम फैट
– 19 ग्राम प्रोटीन
– 9 ग्राम डाइटरी फाइबर
– 4 ग्राम शुगर
– आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी-6 और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में मिलते हैं।