1. शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन
महिलाओं के चेहरे पर अगर आदमियों की तरह बाल आने लगें तो ये हार्मोन्ल डिसबैलेंस का कारण होता है। होंठ के ऊपर, पेट और पीठ या दाढ़ी पर पर बाल आना यह बताता है कि महिलाओं में एंड्रोजन हार्मोंस की अधिकता हो रही है।
2. एड्रिनल ग्लैंड का ठीक से काम ना करना
एड्रिनल ग्लैंड जब सही तरीके से काम नहीं करती तब हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है, इससे महिलाओं के शरीर पर बाल अधिक आने लगते हैं। ग्रंथी के सही काम न करने का संकेत ब्लड प्रेशर का अनियंत्रित होना, वजन बढ़ना, अनियंत्रित ब्लड शुगर, सिरदर्द भी शामिल है।
3. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) में भी महिलाओं को अनचाहे बालों का सामना करना पड़ा है। वहीं कई बार कुशिंग सिंड्रोम, एड्रेनल हाइपरप्लासिया आदि जैसी स्थितियों के कारण भी यह समस्या हो सकती हैं।
अगर महिलाओं में पुरुष हार्मोन जैसे टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है तो इससे भी कई बार शरीर में असामान्य टिश्यु की बढ़ोतरी होने लगती है। इसका गंभीर परिणाम कई बार ट्यूमर में भी बदल जाता है।
तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं?
अधिकांश मामलों में सटीक अंदरूनी कारण का पता लगाने के लिए कुछ ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करना आवश्यक होता है। जिससे कि आपकी स्थिति का जल्द निदान किया जा सके और आपको सही ट्रीटमेंट मिल सके। इसलिए ऐसी स्थिति आने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।